Breaking News

CMS के 23 छात्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सम्मानित

• पूरे प्रदेश से इण्टर व हाईस्कूल के सभी बोर्डो के 141 छात्रों का हुआ सम्मान

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लोकभवन के ऑडिटोरियम में आयोजित भव्य मेधावी छात्र सम्मान समारोह में सिटी मोन्टेसरी स्कूल के 23 मेधावियों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया।

👉सीएम योगी का बड़ा बयान, कहा नकल माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे प्रशासन

इस सम्मान समारोह में पूरे प्रदेश के इण्टर व हाईस्कूल के सभी बोर्डो के कुल 141 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले छात्रों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक-एक लाख रूपये का नगद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र व टैबलेट प्रदान कर सम्मानित किया।

CMS के 23 छात्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सम्मानित

मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित होने वाले सीएमएस के 23 छात्रों में मोहम्मद अर्यान तारिक, तनिष्क सोनकर, अर्पिता सिंह, आयशा खान, अभिदीप शिखर, आदित्य यादव, श्रेयसी गुप्ता, जान्हवी मिश्रा, अनुकृति दिनेश राय, श्रेष्ठ मेहरोत्रा, अक्षत यादव, हशीर शेख, सोहम त्रिपाठी, शिवांग कुमार शुक्ला, नित्या मिश्रा, मोहम्मद सायम सुल्तान, सुकृति त्रिपाठी, अशीष शुक्ला, रितिज पाठक, रितिशा पाठक, सार्थ तिवारी, सकीना हसन एवं निखिल सक्सेना शामिल हैं।

सीएमएस संस्थापक डा जगदीश गांधी ने सम्मानित होने वाले सभी मेधावी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। यह जानकारी सीएमएस के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने दी है। उन्होंने बताया सीएमएस के इन्ही 23 टॉपर छात्रों आज एक स्थानीय समाचार पत्र ने इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया।

About Samar Saleel

Check Also

समाजसेवी मयन बहादुर की जयंती पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

प्रतापगढ़ पूर्वी सहोदरपुर स्थित सिद्धार्थ गर्ल्स इंटर कॉलेज में सहोदर फाउंडेशन के संयोजन में तथा ...