रायबरेली। आनन्द नगर में Aryavarta आर्यावर्त आई हास्पिटल एन्ड रिसर्च सेन्टर का भव्य उद्घाटन किया गया। अस्पताल का उद्घाटन एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने फीता काटकर किया।इस अवसर पर एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि जीवन के लिए आँखों का विशेष महत्व है। ज्योति ही जीवन का आधार है। सीएमओ डा. डीके सिंह ने कहा कि अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस आँख अस्पताल खुलने से आँख के रोगियों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। बाहर दौड़ने से मुक्ति मिल जायेगी।
ये भी पढ़ें :- शराब पीने से हो सकता है Osteoporosis : डॉ. संजय श्रीवास्तव
Aryavarta अस्पताल के
आर्यावर्त Aryavarta अस्पताल के डायरेक्टर डा. धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि आर्यावर्त आई हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर एक मल्टीस्पेशलिटी आई हास्पिटल है। यहाँ सबलबाई की जाँच के लिए पैरामीटर लेजर विधि का प्रयोग किया जायेगा। योग लेजर द्वारा काले पानी का इलाज किया जायेगा। चश्मा हटाने हेतु लैसिक लेजर चीरा रहित अत्याधुनिक विधि द्वारा किया जायेगा।
इस अवसर पर सीएमएस डा. एन.के. श्रीवास्तव, इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. हेमन्त सिंह, सचिव डा. डी.के. मौर्या, विधायक डा. मनोज पाण्डेय, सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ओ.पी. यादव, डा. के.एस. सिंह, डा. मनीष चैहान, डा. जी.के. श्रीवास्तव, डा. शान्ती सिंह, व्यापार मण्डल के प्रदेश संगठन मन्त्री मुकेश रस्तोगी आदि लोग उपस्थित रहे।