Breaking News

कांग्रेस नेता से मांगी आठ लाख की रंगदारी

मऊ। जनपद में कांग्रेस के बड़े नेता और पीजी कॉलेज के प्रबंधक राष्ट्र कुंवर सिंह से आठ लाख की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। रुपये न देने पर नेता को बदमाशों ने जान से मारने की धमकी भी दिया है।

रंगदारी न देने पर कार समेत बम से उड़ा

बतौर पीड़ित बदमाशों ने कहा कि अगर बताए गये समय से रुपया न पहुंचाया तो दिपावली से पहले बम से उड़ा देंगे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मालूम हो कि डुमरी निवासी कांग्रेस नेता राष्ट्र कुंवर सिंह जो कि श्रीमती इंदिरा गांधी पोस्ट ग्रेजुएट कालेज के प्रबंधक भी हैं के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से सोमवार को फोन आया।

फोन करने वाले ने कहा कि आठ लाख रूपये का इंतजान करके रखो और जल्द ही मेरे बताये पते पर पहुंचा दो। अगर रुपये नहीं पहुंचाये तो अंजाम बुरा होगा। दीपावली से पहले कार समेत तुमको बम से उड़ा दिया जायेगा। कांग्रेस नेता की तहरीर पर पुलिस अज्ञात के खिलाफ धारा 386 व 504 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर मामले कीजांच में जुट गई है।

About Samar Saleel

Check Also

इस ‘भव्य मंदिर’ से ममता बनर्जी को क्या हासिल होगा?

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने ओडिशा के पुरी ...