Breaking News

ईशा और आनंद की शादी में परफॉर्म करेंगी पॉप स्टार Beyonce

देश के सबसे अमीर लोगों में शुमार रि‍लायंस इंडस्‍ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और आनंद पिरामल की आगामी 10 दिसंबर को उदयपुर में शादी होने जा रही है। सूत्रों की मानें तो इस भव्य शादी समारोह में इंटरनेशनल पॉप स्टार Beyonce बेयोंसे परफॉर्म करने आ रही हैं।

सिंगर Beyonce की फैन हैं ईशा अम्बानी

दरअसल ईशा अंबानी सिंगर बियोंसे की बहुत बड़ी फैन हैं, जिसके चलते पिता मुकेश अंबानी उन्हें इस खास मौके पर परफार्म करने बुला रहे हैं। इसको लेकर ईशा अंबानी और आनंद पिरामल बहुत एक्साइटेड हैं।

बता दें कि पिरामल ग्रुप के मालिक अजय पिरामल के बेटे आनंद के साथ ईशा अंबानी की सगाई का समारोह इटली के लेक कोमो में पिछले माह आयोजित किया गया था। जिसमें एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा, सोनम कपूर, शाहरुख खान, करण जौहर समेत तमाम सेलिब्रिटीज शिरकत करने पहुंचे थे।

About Samar Saleel

Check Also

Kesari Veer: Legends of Somnath का ट्रेलर हुआ रिलीज़

Entertainment Desk। सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय, आकांक्षा शर्मा और सूरज पंचोली (Suniel Shetty, Vivek Oberoi, ...