लखनऊ। आज 1 जुलाई को 75वाँ सीए दिवस दि इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की लखनऊ शाखा के परिसर में मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम मे सीए और छात्रों की अहम सहभागिता रही। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंजाब नैशनल बैंक के लखनऊ सर्कल हेड रितेश मिश्र रहे। कार्यक्रम का आरंभ शाखा के चेयरमैन सीए रघुवंश लाल बाजपेयी द्वारा ध्वजारोहण के साथ किया गया।
75वें सीए दिवस के इस अवसर पर लखनऊ ब्रांच के द्वारा संस्थान के वरिष्ठ सदस्यो को जिन्होंने सदस्यता के 30 वर्ष पूर्ण कर लिए है उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं अंग वस्त्र प्रदान करके सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पौधारोपण भी किया गया।
👉पीएनबी ने भारत में सबसे बड़े डीलर नेटवर्क में से एक अमूल के साथ साझेदारी की
प्रतिष्ठित सीआईआरसी कप जीतने वाली लखनऊ ब्रांच की क्रिकेट टीम को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमे शाखा के सदस्यों एवं छात्रों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया।
इस अवसर पर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित विभिन्न दौड़ प्रतियोगिता एवं साइकलिंग प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को मेडल प्रदान करके एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एलक्यूशन कॉन्टेस्ट के विजेता छात्राओं नित्या माहेश्वरी एवं सौम्या मेहरोत्रा को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में दि इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की लखनऊ शाखा के अध्यक्ष सीए रघुवंश लाल बाजपेयी के साथ साथ उपाध्यक्ष सीए संतोष मिश्रा, सचिव सीए अनुराग पाण्डेय, कोषाध्यक्ष सीए अंशुल अग्रवाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव सीए अनुराग पाण्डेय द्वारा किया गया एवं मंच संचालन में सहयोग संस्थान की छात्रा संस्कृति वर्मा का रहा।