Breaking News

उत्तर रेलवे द्वारा किया जा रहा ऑपरेशन अमानत एवं नन्हे फ़रिश्ते का संचालन

लखनऊ। यात्री सेवा में पूर्ण निष्ठा के साथ सदैव तत्पर रेलवे सुरक्षा बल उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल द्वारा गत दिवसों में अपनाई जाने वाली विभिन्न गतिविधियों के तहत मंडल के वाराणसी जं (कैंट) एवं लोहता स्टेशन पर ऑपरेशन नन्हे फ़रिश्ते का संचालन करते हुए इसके तहत विभिन्न गतिविधियों को सफलतापूर्वक संचालित किया गया, जिनका ब्यौरा इस प्रकार है।

उत्तर रेलवे द्वारा किया जा रहा ऑपरेशन अमानत एवं नन्हे फ़रिश्ते का संचालन

ऑपरेशन नन्हे फ़रिश्ते

25 जुलाई को वाराणसी जं. (कैंट) पर ऑन ड्यूटी रेलवे सुरक्षा बल के कर्मचारियों को चेकिंग एवं गश्त के दौरान प्लेटफार्म संख्या-9 पर एक लड़की मीना (काल्पनिक नाम) पुत्री संजय उम्र 16 वर्ष निवासी थाना जयगिरिया मिली पूछताछ करने पर वह स्टेशन आने का कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सकी जिसे रेलवे सुरक्षा बल द्वारा नियमानुसार गुड़िया रेलवे चाइल्ड लाइन वाराणसी को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया।

उत्तर रेलवे द्वारा किया जा रहा ऑपरेशन अमानत एवं नन्हे फ़रिश्ते का संचालन

25 जुलाई लोहता स्टेशन पर ऑन ड्यूटी रेलवे सुरक्षा बल के कर्मचारियों को चेकिंग एवं गश्त के दौरान प्लेटफार्म संख्या 2-3 पर एक लड़का फैज़ (काल्पनिक नाम) पुत्र नसीरूद्दीन उम्र 16 वर्ष निवासी मंगलपुर थाना लोहता जिला वाराणसी अकेले बैठा मिला जिससे पूछताछ करने पर घर पर बिना बताए स्टेशन पर घूमने आना बताया जिसे नियमानुसार गुड़िया रेलवे चाइल्ड लाइन वाराणसी को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

अवध विवि में विश्व टेलीविजन दिवस पर व्याख्यान का आयोजन

• सूचना एवं मनोरंजन का सशक्त माध्यम टेलीविजन- डाॅ विजयेन्दु चतुर्वेदी • टेलीविजन विकास यात्रा ...