Breaking News

यूपी विधानसभा में नया नियम लागू, अब माननीय नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल फोन

उत्तर प्रदेश विधानसभा में न‌ए नियमों के तहत विधायक मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे और न ही झंडे, प्रतीक या कोई वस्तु प्रदर्शित कर पाएंगे। यूपी विधानसभा की प्रक्रिया और कार्य संचालन नियमावली के नए नियम मिलने जा रहे हैं जो न केवल सदस्यों के आचरण के लिए सख्त दिशानिर्देश लागू करेंगे बल्कि सदन के कामकाज के संचालन की प्रक्रिया को सरल बनाएंगे।

यूपी विधानसभा में नया नियम लागू अब माननीय नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल फोन

नए नियमों के मुताबिक सदस्य सभा में झंडे, प्रतीक या कोई वस्तु प्रदर्शित नहीं करेंगे। सदस्यों को नए नियमों के मुताबिक सदन के अंदर किसी भी दस्तावेज को फाड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। नियमावली का रिपोर्ट्स सोमवार को विधानसभा में पेश की गईं।आज बुधवार नियमावली पर सदन में चर्चा कर मंजूरी दिलाने की योजना है।

PCS ज्योति मौर्या की मुश्किलें बढ़ीं, भ्रष्टाचार मामले में आज दर्ज हो सकता है बयान

यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बताया कि नियमावली को सोमवार को विधानसभा में पेश किया गया, बुधवार को इस पर चर्चा होगी। एक बार पारित होने के बाद, उत्तर प्रदेश विधानसभा की प्रक्रिया और कार्य संचालन नियमावली 2023 उप्र विधानसभा की प्रक्रिया और कार्य संचालन नियमावली 1958 का स्थान ले लेंगी।

About Samar Saleel

Check Also

श्री नरसिंह बालाजी धाम के 25वीं वर्षगांठ पर श्रीराम कथा व अन्य धार्मिक आयोजन, 108 कन्याओं का होगा विवाह

अयोध्या। श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम बर्नपुर आसनसोल पश्चिम बंगाल की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य ...