Breaking News

PCS ज्योति मौर्या की मुश्किलें बढ़ीं, भ्रष्टाचार मामले में आज दर्ज हो सकता है बयान

यूपी की चर्चित पीसीएस अफसर ज्योति मौर्य की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य द्वारा उन पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच शुरू हो गई है। जिसको लेकर आज इस मामले में उनका आधिकारिक तौर पर बयान दर्ज हो सकता है। ज्योति मौर्य पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए गठित कमेटी के सामने आज उनका बयान दर्ज किया जा सकता है।

यूपी विधानसभा में नया नियम लागू, अब माननीय नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल फोन

ज्योति मौर्य मंगलवार 8 अगस्त को ही अपना बयान दर्ज कराने के लिए बरेली से प्रयागराज आ चुकी हैं। प्रयागराज आने के बाद उन्होंने कमिश्नर ऑफिस में जांच कमेटी के अध्यक्ष एडिशनल कमिश्नर एडमिनिस्ट्रेशन अमृत लाल बिंद से अनौपचारिक तौर पर मुलाकात की। मामले की जाँच के लिए अमृत लाल बिंद की अगुवाई में तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई है। सूत्रों के मुताबिक ज्योति मौर्य ने इस मुलाकात में अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत और बेबुनियाद बताया है। ज्योति मौर्य ने दावा किया है कि जिस रजिस्टर और डायरी को सबूत के तौर पर पेश किया जा रहा है उसमें उनकी हैंडराइटिंग नहीं है।

PCS ज्योति मौर्या की मुश्किलें बढ़ीं, भ्रष्टाचार मामले में आज दर्ज हो सकता है बयान

ज्योति मौर्य ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने पति और ससुराल वालों के खिलाफ जो अपराधिक केस दर्ज कराया है, उसी मामले से बचने के लिए पेशबंदी की जा रही है। ज्योति मौर्य के बाद उनके पति आलोक कुमार मौर्य ने भी कमेटी के अध्यक्ष से मुलाकात की। अगर आज बयान दर्ज होता है तो उसकी वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। ज्योति मौर्य के बाद उनके पति आलोक मौर्य का भी बयान दर्ज किया जाएगा। इसके बाद दोनों का आमना-सामना भी कराया जा सकता है।

गलत खानपान और सुस्त लाइफस्टाइल की आदतों से बढ़ती जा रही है ज्वाइंट पेन समस्या : अलका सिंह

पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य का केस उस वक्त सुर्खियों में आया था जब उनके पति ने आरोप लगाया कि उन्होंने अपनी पत्नी को शादी के बाद उच्च शिक्षा दिलाई और अब वो उससे दूरी बनाने लगी है। यही नहीं आलोक मौर्य ने पत्नी के दूसरे अफसर से अफेयर होने और उसे जान से मारने की साजिश रचने का भी आरोप लगाया था।

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...