Breaking News

विधानसभा चुनाव व निर्माण कार्यो की तैयारियों को लेकर हुई बैठक

मध्यप्रदेश/बीनागंज। पंचायत चाचौड़ा में आज समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें नरेंद्र सिंह नरवरिया अतिरिक्त मुख्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गुना द्वारा प्रधानमंत्री आवास मनरेगा सुदूर संपर्क एवं अन्य निर्माण कार्यों की ग्राम पंचायत वार विस्तृत समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री आवास के अंतर्गत 50 प्रतिशत से कम प्रगति वाली ग्राम पंचायतों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही समस्त ग्राम पंचायतों को 10 नवंबर तक 70 प्रतिशत लक्ष्य

सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक का वेतन काटने

नरेंद्र सिंह ने निर्धारित समय अवधि में लक्ष्य पूर्ति नहीं करने वाली ग्राम पंचायत के सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाई प्रस्तावित कर जिला कार्यलय को भेजने के निर्देश दिये। वहीं 20 प्रतिशत से कम प्रगति वाली ग्राम पंचायत के सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक का वेतन काटने निर्देश दिए गए।

मुख्यपालन अधिकारी ने मनरेगा अंतर्गत लेबर बढ़ाने समेत अन्य निर्माण कार्यों जैसे सुदूर संपर्क सडक, तालाब ,कपिलधारा कूप ,प्रधानमंत्री आवास में मजदूरी के मस्टर आदि कामों को भी शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए।

बैठक में विधान सभा निर्वाचन की तैयारी हेतु एसडीम जे.पी. गुप्ता द्वारा निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में उपस्थित सचिव ग्राम रोजगार सहायक उप यंत्री एडीईओ,पीसीओ, आदि को निर्देशित किया गया। जिसमे समस्त मतदान केंद्रों पर मतदान के दिन छाया, शुद्ध पेयजल, भोजन , बिजली आदि व्यवस्था हेतु सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक की ड्यूटी निर्धारित की गई। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी जे.पी. गुप्ता ,अतिरिक्त मुख्यकार्य अधिकारी नरेंद्र सिंह नरवरिया, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत राजीव लगाटे, हरवीर सिंह,नंदराम अहिरवार, पीसीओ,बीसी,बीपीओ एवं समस्त सचिव और ग्राम रोजगार सहायक उपस्थित रहे।

विष्णु शाक्यवार

About Samar Saleel

Check Also

भाजपा की बड़ी घोषणा, दिल्ली के हर बुजुर्ग को मिलेगी ऑन डिमांड पेंशन

नई दिल्ली।  दिल्ली भाजपा ने विधानसभा चुनाव के पहले ऐसी बड़ी घोषणा की है जो ...