लापता कश्मीरी छात्र Ehtesham एहतेशाम बिलाल सोफी का मामला इन दिनों काफी चर्चा में है। श्रीनगर का रहने वाला एहतेशाम बिलाल सोफी ग्रेटर नोएडा के शारदा यूनिवर्सिटी में पढ़ार्इ कर रहा है। वह बीती 28 अक्टूबर को श्रीनगर अपने घर जाने के लिए निकला आैर उसके बाद से लापता हो गया। इस बीच बीते शुक्रवार को उसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुर्इ। जिसे देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि 17 साल का एहतेशाम आतंकी समूह (आर्इएस) में शामिल हो चुका है। तस्वीर देखने के बाद से छात्र के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Ehtesham : बेटे को लौटाने की गुहार
एहतेशाम के परिजन वीडियो के जरिए आतंकियों से बेटे को लौटाने की गुहार लगा रहे हैं। वह आतंकियों से गुजारिश भी कर रहे हैं कि उन पर रहम करें और उनके बेटे को घर लौटने की इजाजत दे दें। वहीं कल जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस मामले पर नाराजगी जताते हुए इस मामले को बेहद चिंताजनक बताया। उन्होंने इस पर ट्वीट भी किया है। हालांकि उनकी यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर देखने के बाद आर्इ। इस तस्वीर में एक छात्र हथियार पकड़े दिखार्इ दे रहा है। एेसे में दावा किया जा रहा है कि वह आतंकवादी संगठन (आईएस) से जुड़ गया है।