Breaking News

हैकाथॉन में इन्नोवेटिव आइडियाज़ को टीएमयू ने कसी कमर

केंद्र सरकार की 181 सॉफ्टवेयर, जबकि 58 हार्डवेयर की दुश्वारियों के स्थाई समाधान के लिए इस अखिल भारतीय मुकाबले में तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद की फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग, कॉलेज ऑफ कम्प्यूटिंग साइंसेज एंड आईटी, कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज और कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर साइंस की टीमें भी करेंगी शिरकत।

👉सड़कों पर सन्नाटा, डर और गुस्से का माहौल बरकरार, सौहार्द की अपील

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग, कॉलेज ऑफ कम्प्यूटिंग साइंसेज एंड आईटी, कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज और कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर साइंस के मेधावी स्टुडेंट्स और फैकल्टीज़ ने इन्नोवेटिव आइडियाज़ यानी स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन-2023 की कड़ी परीक्षा के लिए कमर कस ली है।

हैकाथॉन में इन्नोवेटिव आइडियाज़ को टीएमयू ने कसी कमर

स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन-2023 के ग्रांड फिनाले में इन्नोवेटिव आइडियाज़ देने वाले विजेताओं को शिक्षा मंत्रालय की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा। उल्लेखनीय है, केंद्र सरकार की 181 सॉफ्टवेयर, जबकि 58 हार्डवेयर की दुश्वारियों के स्थाई समाधान के लिए यह अखिल भारतीय मुकाबले होेने जा रहा है। इसके लिए प्रथम चरण में सॉफ्टवेयर की 18 और हार्डवेयर की 6 यानी कुल 24 टीमों का चयन कर लिया गया है।

👉राजा महमूदाबाद का निधन, प्रदेश की कई नामी इमारतों के थे मालिक, 50 हजार करोड़ से ज्यादा की है दौलत

द्वितीय चरण के बाद ही फाइनल के लिए टीमों का चयन होगा। इस बार एक यूनिवर्सिटी से अधिकतम 35 टीमें जा सकती है, जिसमें 30 टीमें रेगुलर होंगी और 5 टीमों को प्रतीक्षा सूची में रखा जाएगा। प्रत्येक टीम में अधिकतम छह स्टुडेंट्स होंगे, जिसमें 1 छात्रा का होना अनिवार्य है। इससे पूर्व डीन एकेडमिक्स प्रो मंजुला जैन ने बतौर मुख्य अतिथि, सीसीएसआईटी के निदेशक प्रो आरके द्विवेदी, डॉ पंकज गोस्वामी, डा आशेन्द्र सक्सेना, डॉ शंभू भारद्वाज, प्रदीप वर्मा, आशीष विश्नोई, आरसी पाण्डेय, डॉ विपिन कुमार, डॉ शुभेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ राहुल शर्मा, डॉ आशीष सिमालती, डॉ गन्धर्व कुमार आदि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

आईआईसी की प्रेसिडेंट और डीन एकेडमिक्स प्रो मंजुला जैन ने बतौर मुख्य अतिथि कहा, स्टुडेंट्स अपने विचारों को सीमित न रखें। उन्होंने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों से निपटने के लिए बहुविषयक मानसिकता पर जोर देते हुए कहा, बुद्धि और प्रौद्योगिकी के संलयन के रूप में वास्तविक समय प्रसंस्करण का पता लगाएं। एसपीओसी-टीएमयू एसआईएच-2023 एवं सीसीएसआईटी के निदेशक प्रो आरके द्विवेदी ने सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर दोनों डोमेन में उत्कृष्टता को आवश्यक बताया।

👉जेल के बाहर समाज में विकृतियां ज्यादा : धर्मवीर प्रजापति

उन्होंने कवांटम शिक्षा के बढ़ते हुए महत्व और आधुनिक दुनिया में इसकी प्रासंगिकता का उल्लेख किया। हार्डवेयर संस्करण की जिम्मेदारी प्रदीप कुमार वर्मा, जबकि सॉफ्टवेयर संस्करण की जिम्मेदारी आशीष विश्नोई और राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय को सौंपी गई है। इसके अतिरिक्त एसपीओसी-टीएमयू एसआईएच-2023 एवम् सीसीएसआईटी के निदेशक प्रो आरके द्विवेदी के अलावा हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर संस्करणों में छह-छह सदस्य जूरी में शामिल हैं।

मूल्यांकन मानदंड के लिए आठ बिन्दु रखे गए हैं, जिनके 100 अंक हैं। इन बिन्दुओं में विचार की नवीनता और व्यवहार्यता 20-20 अंक के हैं, जबकि जटिलता, निर्धारित प्रारूप में स्पष्टता, साध्यता, स्थिरता, प्रभाव का पैमाना और उपयोगकर्ता अनुभव एवं भविष्य के कार्यप्रगति की क्षमता बिन्दु 10-10 अंक के हैं।

About Samar Saleel

Check Also

केप्री ग्लोबल ने गोल्ड लोन भुगतान और सहायता के लिए व्हाट्सएप चैटबॉट की शुरुआत की

  एक प्रमुख गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी, केप्री ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड (केप्री लोन) ने अपने ग्राहकों ...