Breaking News

चारबाग रेलवे स्टेशन पर लगाई गई सैनेट्री नैपकिन वेंडिंग मशीन

• महिला रेल यात्रियों के हितार्थ एक नई सुविधा की पहल

लखनऊ। रेलवे वूमेन्स वेलफेयर सेंट्रल ऑर्गेनाइजेशन (रेलवे महिला कल्याण केंद्रीय संगठन) रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली द्वारा अपनी महिला यात्रियों के हितार्थ तथा उनको सुविधा प्रदान करने के लिए भारतीय रेल स्तर पर प्रोजेक्ट “दस्तक” को संचालित किया जा रहा है।

👉पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलेंगे नीतीश कुमार, जानिए क्या है वजह

जिसके तहत विभिन्न गाड़ियों से यात्रा करने वाली महिला रेल यात्रियों को स्टेशनों पर ही सैनेट्री नैपकिन पैड उपलब्ध कराने हेतु रेलवे स्टेशनों पर सैनेट्री नैपकिन वेंडिंग मशीनो को लगाए जाने का प्रावधान किया गया है, ताकि महिला यात्रियों को इस विषय में किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े एवं उनको उनकी आवश्यकतानुसार सैनेट्री नैपकिन पैड, जीरो प्रॉफिट के अंतर्गत न्यूनतम मूल्यों पर स्टेशनों पर ही उपलब्ध कराया जा सके।

सैनेट्री नैपकिन वेंडिंग मशीन

इसी प्रोजेक्ट के अनुपालन में अपनी सक्रिय भूमिका का संवहन करते हुए उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन,लखनऊ द्वारा आज चारबाग रेलवे स्टेशन पर सैनेट्री नैपकिन वेंडिंग मशीन को लगाया गया, जिसका शुभारंभ अध्यक्षा उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन लखनऊ नीतू सपरा के द्वारा किया गया।

👉भाजपा ने गाजियाबाद से सुनीता दयाल को बनाया महापौर प्रत्याशी, कांग्रेस से पुष्पा रावत को बनाया उम्मीदवार

स्टेशन पर इस नई पहल के विषय में अध्यक्षा ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी सम्मानित महिला रेल यात्रियों को ध्यान में रखते हुए इस सुविधा को प्रारंभ किया गया है तथा आगामी समय में मंडल के अन्य स्टेशनों पर भी इस सुविधा को अमल में लाया जाएगा।

सैनेट्री नैपकिन वेंडिंग मशीन

इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा, महिला कल्याण संगठन, लखनऊ की अनेक पदाधिकारीगण, स्टेशन निदेशक आशीष सिंह सहित रेलवे के अधिकारीगण तथा महिला रेलकर्मी एवं यात्रीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...