Breaking News

नशे में धुत किशोरी का हंगामा, व्यापारी को चाकू मारा…बोला- हमारे नहीं तो किसी के नहीं, जानें पूरा मामला

तुम हमारे नहीं तो किसी के नहीं हो पाओगे। यह कहते हुए इकतरफा प्यार में पड़ी किशोरी ने ड्राई फ्रूट व्यापारी पर चाकू से हमला कर दिया।

बचाने में व्यापारी का कर्मचारी भी जख्मी हो गया। पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। नशे में धुत किशोरी को उसके घर भेज दिया है।

मामला सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र में शनिवार की रात हुआ। यशोदा नगर निवासी मिनाल गुप्ता ड्राई फ्रूट कारोबारी हैं।

उन्होंने सेन पश्चिम पारा के गंगापुर गांव में गोदाम बना रखा है। मिनाल के अनुसार गांव की एक नाबालिग लड़की इकतरफा प्यार की बात करते हुए नशे की हालत में गोदाम में घुस आई।

किसी और के न होने देने की धमकी देते हुए चाकू से हमला कर दिया। बचाने आए कर्मचारी विजय बहादुर को भी चाकू मार दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोरी को परिजनों के हवाले किया। पुलिस के अनुसार तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

About News Desk (P)

Check Also

राहुल गांधी के खिलाफ दाखिल मामले में 21 अगस्त को होगी सुनवाई, दो गवाहों के हो चुके हैं बयान

हाथरस: हाथरस के एसीजेएम,एमपी-एमएलए कोर्ट में लोकसभा सांसद एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि ...