लखनऊ। गायत्री ज्ञान मंदिर इंदिरा नगर, लखनऊ के विचार क्रान्ति ज्ञान यज्ञ अभियान के अन्तर्गत “राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल के राजभवन लखनऊ के व्यक्तिगत पुस्तकालय में” गायत्री परिवार के संस्थापक युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित सम्पूर्ण 79 खण्डों का 375वां ऋषि वांड़मय की स्थापना कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। उपरोक्त साहित्य गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट गायत्री मंदिर इन्दिरा नगर लखनऊ के ट्रस्टी श्रीमती ऊषा सिंह ने अपने प्रिय जीवनसाथी स्व. राजेन्द्र सिंह की स्मृति में भेंट किया।
राज्यपाल के कार्यालय में सम्पूर्ण वाङ्मय साहित्य का अवलोकन करके ऋषि साहित्य की भूरि-भूरी प्रशंसा की और आश्वासन दिया कि हम इस साहित्य का अध्ययन करेगें। वाङ्मय स्थापना अभियान के मुख्य संयोजक उमानंद शर्मा ने बताया कि समाज के अति विशिष्ट व्यक्तियों तक ऋषि साहित्य को उन तक पहुँचाने का लक्ष्य है।
इस अवसर पर उमानंद शर्मा, वी.के. श्रीवास्तव, देवेन्द्र सिंह, उषा सिंह, अखण्ड प्रताप सिंह तथा राजभवन के अधिकारीगण मौजूद थे।
रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी