Breaking News

बदल सकता है Zoo का भी नाम

लखनऊ। प्रदेश की भाजपा सरकार अब नवाब वाजिद अली शाह लखनऊ प्राणिउद्यान Zoo (चिड़ियाघर) का नाम बदलने की तैयारी में है। इससे पहले प्रदेश की योगी सरकार इलाहाबाद, फैजाबाद और लखनऊ के इकाना स्टेडियम का नाम बदलने पर अपनी मुहर लगा चुकी है।

लखनऊ Zoo का नाम

लखनऊ चिड़ियाघर Zoo का नाम अब नवाब वाजिद अली शाह की जगह अटल बिहारी वाजपेयी प्राणि उद्यान किया जा सकता है। यह तीसरा बार होगा जब लखनऊ चिड़ियाघर का नाम बदला जायेगा। हालांकि, नाम बदलने से दर्शकों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला, बल्कि लखनऊवासियों के लिए यह गौरव की ही बात होगी। लखनऊ जू वर्ष 1921 में अंग्रेजी हुकूमत में बनाया गया था। जिसका नाम इंग्लैण्ड के तत्कालीन राजकुमार के नाम पर ‘प्रिंस ऑफ वेल्स जूलॉजिकल गार्डेन’ रखा गया था। देश की आजादी के करीब 80 साल बाद जू का नाम 4 जून, 2001 को बदलकर लखनऊ प्राणि उद्यान कर दिया गया।

इसके बाद मार्च 2015 में अखिलेश सरकार में इसका नाम अवध के अंतिम नवाब के नाम पर कर दिया गया। इकाना स्टेडियम के बाद राजधानी को अटल नाम की ये दूसरी सौगात मिल सकती है। कहा जा रहा है कि आगामी 25 दिसम्बर को अटल जयंती पर लखनऊ के चिड़ियाघर का नाम बदल सकता है। गौरतलब है कि 2015 में अखिलेश सरकार ने लखनऊ चिड़ियाघर का नाम बदलते हुए अवध के अंतिम नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान कर दिया था। बता दें लखनऊ जू में हर साल 13 लाख दर्शक आते हैं।

 

 

About Samar Saleel

Check Also

Live Times XChange में सीएम योगी का संकल्प यूपी बनेगा एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था

लखनऊ। Live Times XChange, Live Times द्वारा प्रस्तुत एक प्रखर राष्ट्रीय संवाद मंच, (National Dialogue ...