• नव निर्माणाधीन रेलवे क्लेम ट्रिब्यूनल भवन के कार्य की प्रगति का लिया जायजा
लखनऊ। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के वाराणसी स्टेशन पर रेलवे क्लेम ट्रिब्यूनल की नई बेंच की स्थापना का निर्णय लिया गया है एवं इस दिशा में कार्य प्रगति पर है। इस नव निर्मित रेलवे क्लेम ट्रिब्यूनल बेंच के निर्माणाधीन भवन के कार्य सहित स्टेशन पर अन्य विकास कार्यों तथा परियोजनाओं का जायजा लेने के लिए आज 21 अक्टूबर 23 को उत्तर रेलवे के मुख्यालय बड़ौदा हाउस, नई दिल्ली से प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक, संजय कुमार जैन का वाराणसी स्टेशन पर आगमन हुआ।
अपने आज के इस निरीक्षण के तहत उन्होंने रेलवे क्लेम ट्रिब्यूनल बेंच के निर्माणाधीन भवन पर पहुंचकर इसके निर्माण कार्य का गहनता से निरीक्षण किया एवं इस संबंध में संबंधितों को आवश्यक सुझाव एवं निर्देश पारित किए।
👉राजकीय आईटीआई के रोजगार दिवस पर 107 युवाओं को मिला रोजगार
उन्होंने इस भवन में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता जैसे कार्यालयों का उचित रखरखाव, पेयजल आपूर्ति,शौचालय निर्माण, आगंतुकों हेतु बैठने की उचितव्यवस्था, स्वच्छता, सौंदर्यीकरण, विद्युत उपकरणों की उपलब्धता सहित अन्य वांछित आवश्यकताओं की पूर्ति जैसे अनेक बिंदुओं को केंद्र में रखते हुए अपना निरीक्षण किया तथा इन सभी कार्यों को उच्च गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय पर संपन्न करने पर विशेष बल दिया।
इसके अतिरिक्त इस अवसर पर आयोजित एक बैठक में सम्मिलित होकर उन्होंने अन्य सभी अधिकारियों के साथ रेलवे क्लेम ट्रिब्यूनल के भवन निर्माण संबंधी अनेक महत्वपूर्ण बिंदुओं पर वार्ता करते हुए इस विषय में अपने परामर्श दिये एवं स्टेशन पर चल रहे अन्य कार्यों की जानकारी भी प्राप्त की तथा इन समस्त कार्यों की समीक्षा करते हुए इस संबंध में अपने निर्देश पारित किए।
👉महिला आरक्षण बिल में भी भाजपा ने महिलाओं को धोखा दिया, इनका चरित्र ही महिला विरोधी है: अंशू अवस्थी
आज के इस निरीक्षण कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा, पीओ रेलवे क्लेम ट्रिब्यूनल, लखनऊ, जगतोष शुक्ला, मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक,इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन, अजीत सिन्हा, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (सामान्य), संदीप श्रीवास्तव, स्टेशन निदेशक वाराणसी, गौरव दीक्षित सहित अनेक अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी