Breaking News

Annakoot का भंडारा संपन्न

बीनागंज। नगर में प्रतिवर्ष दीपावली पर्व के बाद से ही Annakoot अन्नकूट भंडारों का आयोजन जगह जगह किया जाने लगता है इसी दौर में नगर बीनागंज के निचला बाजार स्थित संत श्री रामानंद आश्रम पर भी विशाल अन्नकूट भंडारे का आयोजन रखा गया।

ये भी पढ़ें :- Mercedes-Benz ने पेश की नई सीएलएस

Annakoot भंडारे में

अन्नकूट Annakoot  भंडारे में नगर के प्रतिष्ठित एवं नगर वासियों को आमंत्रित किया अन्नकूट में रामानंद आश्रम पर भगवान हनुमान जी महाराज को 56 भोग लगाए इसके उपरांत छप्पन भोग प्रसादी बांटी गई इस अवसर पर नगर के सैकड़ों भक्तों ने अन्नकूट प्रसादी ग्रहण की अन्नकूट भंडारा करने वाले भक्तों ने क्षेत्र के समस्त साधु संतों को आमंत्रित कर अन्नकूट प्रसादी का वितरण किया।

21नवम्बर को मोतियाविंद अॅापरेशन शिविर

बीनागंज। सद्गुरू संकल्प नेत्र चिकित्सालय सदगुरूनगर आनंदपुर द्वारा नगर बीनागंज के श्री सदगुरू नेत्र जांच केन्द्र द्वारा 21 नवम्बर बुधवार को विदेषी मशीनो के मध्यम से मोतियाविंद की जांच की जायेंगे मरीजो के लिये रहने खाने पीने की फ्री व्यबस्था रहेगी मरीजो की आंखो कि जांच पहले श्री सद्गुरू आश्रम बीनागंज मे सुवहा 10ः00 बजे से 02ः00 बजे तक मोतियाविंद कि जांच कि जायेगी।

विष्णु शाक्यवार

 

About Samar Saleel

Check Also

न्यूनतम पारे में कमी से शीतलहर, सड़कों पर जमने लगी ब्लैक आइस; 30 नवंबर से बदलेगा मौसम

धर्मशाला:   हिमाचल प्रदेश में बदले मौसम के बीच न्यूनतम पारे में कमी से ठंडक बढ़ ...