Breaking News

विद्यालय व मंदिर के सामने खुले ठेके के विरोध मे ग्रामीणों का प्रदर्शन

लखनऊ- राजधानी मे अवैध बूचड़ख़ानो को बंद करने के बाद हाइवे से शराब के ठेके हटाने की मुहिम तेज़ हो गयी है । इस क्रम मे राजधानी वासी अन्य धार्मिक स्थानों के सामने खुले ठेंकों पर विरोध कर रहे है । अभी ताज़ा मामला मोहनलालगंज थानाक्षेत्र मे देखने को मिला जहां थानाक्षेत्र के रंजीतखेङा मे सरकारी विद्यालय व मन्दिर के सामनेड़ अग्रेंजी शराब का ठेका खुलने से नाराज सैकङो की संख्या मे पहुँची महिलाओ व पुरूषो ने बुद्ववार को ठेका हटाये जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।सूचना पाकर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे इस्पेक्टंर शैलेन्द्र कुमार सिहं ने ग्रामीणो को समझाने का प्रयास किया तो ग्रामीण विद्यालय व मन्दिर के सामने खोले गये ठेको को बन्द कराये जाने पर अङे रहे जिसके बाद इस्पेक्टंर ने ठेके को बन्द करा आबकारी विभाग के अधिकारियों को मामले की जानकारी दी।कीर्तीखेङा व रंजीतखेङा के प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणोंड़ ने बताया मोहनलालगंज,रायबरेली हाइवे मार्ग पर स्थित फत्तेखेङा गाँव मे ठेका था लेकिन सुप्रीमकोर्ट के आदेश के चलते बीते रविवार को अग्रेजी शराब का ठेका कीर्तीखेङा गाँव मेड़ सङक मार्ग के किनारे स्थित निजी भवन मे चालू किया गया लेकिन मानको के हिसाब से सरकारी विद्यालय व मन्दिर के पास ठेका सचांलित नही होता लेकिन आबकारी विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से मानको को दरकिनार कर खोला गया।जिसके विरोध मे मगंलवार को दोनो गाँवो की सैकङो महिलाओ व पुरूषो ने विरोध प्रदर्शन कर ठेका बन्द कराये जाने की माँग की।

मोहनलालगंज इस्पेक्टंर शैलेन्द्र कुमार सिहं तत्काल प्रभाव से अग्रेंजी शराब के ठेके को बन्द कराया जिसके बाद ग्रामीणों ने अपना विरोध प्रदर्शन बंद किया ।

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...