Breaking News

कलात्मक कलाकृति के सृजन का आधार भारतीय वाॅस पेंटिंगः प्रो राजेन्द्र प्रसाद

• विवि में भारतीय कला में वाॅस पद्धति का योगदान विषय पर व्याख्यान का आयोजन।

अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में दीक्षांत सप्ताह के अन्तर्गत ललित कला (फाईन आर्ट्स) विभाग में भारतीय कला में वाॅस पद्धति का योगदान विषय पर विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ प्रारम्भ किया गया।

👉वास्तविक दुनियां में मित्रता की मंदीः डाॅ पूनम शुक्ला

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डाॅ शकुन्तला मिश्रा, राष्ट्रीय पुर्नवास विश्वविद्यालय, लखनऊ के पूर्व संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष, फाईन आर्ट्स के प्रो राजेन्द्र प्रसाद ने वाॅस पेन्टिग कलात्मक कलाकृति के सृजन का आधार बताया।

कलात्मक कलाकृति के सृजन का आधार भारतीय वाॅस पेंटिंगः प्रो राजेन्द्र प्रसाद

उन्होंने बताया कि जल रंगों के द्वारा किसी भी कलाकृति के सृजन की तकनीक से लोक संस्कृति आधारित पौराणिक लोक कलाओं को उत्पे्ररित एवं विकसित करती है। इस पद्धति का प्रादुर्भाव बंगाल से स्वमाटी की कलात्मक पेंन्टिग से हुआ है।

👉दैनिक जीवन में एप्लीकेशन ऑफ एक्पेरिमेंटल डिजाईन महत्वपूर्णः प्रो वीएन राय

कार्यक्रम की अध्यक्षता कला एवं मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो आशुतोष सिन्हा ने सभी छात्र-छात्राओं को कला की विभिन्न विधाओं से अवध की लोक संस्कृति को संरक्षित करने का आहवान किया। विभाग के समन्वयक प्रो विनोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वाॅश पेन्टिंग पद्धति भारतीय चित्रकला को बहुआयामी स्वरूप प्रदान करती है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रो पीके घोष ने जलरंग भर कर छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया।

👉किशोरों एवं परिवार के बीच बढ़ती दूरी का मुुख्य कारण टेक्नोलाॅजीः डाॅ अवधेश त्रिपाठी

विभाग की डाॅ सरिता द्विवेदी ने भारतीय वाॅश पेन्टिग के विकास से अवगत कराया। कार्यक्रम में रीमा सिंह द्वारा अतिथियों प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर प्रो मृदुला मिश्रा, प्रो शैलेन्द्र कुमार, डाॅ अनिल कुमार, डाॅ त्रिलोकी यादव, डाॅ प्रिया कुमारी, डाॅ मनीषा यादव, डाॅ प्रशान्त कुमार सिंह, डाॅ डीएन वर्मा, डाॅ सुधीर श्रीवास्तव, डाॅ अलका श्रीवास्तव, सरिता सिंह, डाॅ मीनू वर्मा, दिलीप पाल, विजय कुमार शुक्ला, हीरा लाल यादव, शिव शंकर यादव सहित अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

Champions Trophy 2025 से पहले ही मुश्किल में धाकड़ टीम, कप्तान बदलने की हो सकती है चर्चा

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए वर्ल्ड चैंपियंन ऑस्ट्रेलिया ने 13 जनवरी को अपनी 15 सदस्यीय ...