Breaking News

दैनिक जीवन में एप्लीकेशन ऑफ एक्पेरिमेंटल डिजाईन महत्वपूर्णः प्रो वीएन राय

डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में दीक्षांत सप्ताह के तहत एप्लीकेशन ऑफ एक्पेरिमेंटल डिजाईन विषय पर व्याख्यान।

अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के गणित एवं सांख्यिकी विभाग में 28वें दीक्षांत समारोह के क्रम में दीक्षांत सप्ताह के अन्तर्गत एप्लीकेशन ऑफ एक्पेरिमेंटल डिजाईन विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया।

👉संविधान को आत्मार्पित करने की आवश्यकता: डॉ व्यस्त

कार्यक्रम का शुभारम्भ बतौर मुख्य वक्ता प्रो वीएन राय, फारमर डायरेक्टर रिसर्च, आचार्य नरेन्द्रदेव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज, अयोध्या व विभागाध्यक्ष प्रो एसएस मिश्र, प्रो सीके मिश्रा, प्रो एसके रायजादा एवं अन्य सहयोगियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया।

दैनिक जीवन में एप्लीकेशन ऑफ एक्पेरिमेंटल डिजाईन महत्वपूर्णः प्रो वीएन राय

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रो वीएन राय ने विद्यार्थियों के बीच एक्सपेरिमेंटल डिजाईन एवं एप्लीकेशन्स के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए रैन्ड्रोमाइएस्ड ब्लॉक डिजाइंस, स्टेप प्लाट डिजाइंस, लैटिस डिजाइंस, फैक्टोरियल डिजाइंस एंड कांफौन्डिंग डिजाइंन सहित अन्य को दैनिक जीवन में महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि रिसर्च एवं डेवलपमेंट में एक्सपेरिमेंटल डिजाईन की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए सभी विद्यार्थियों को इसके बारे में जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है।

👉भारत की आत्मा है सनातन संस्कृति

कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष प्रो एसएस मिश्र ने एक्सपेरिमेंटल डिजाईन के सांख्यिकी एवं दैनिक जीवन में इसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में पूर्व डीन साइंस प्रो सीके मिश्र व प्रो एसके रायजादा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन सह आचार्य डॉ अभिषेक सिंह ने किया।

दैनिक जीवन में एप्लीकेशन ऑफ एक्पेरिमेंटल डिजाईन महत्वपूर्णः प्रो वीएन राय

धन्यवाद ज्ञापन डॉ पीके द्विवेदी सह आचार्य गणित एवं सांख्यिकी विभाग ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ संदीप रावत, आभास कुमार मिश्र, सचिन कुमार, पंकज शुक्ल, प्रियंका श्रीवास्तव, ललित कुमार सहित अन्य का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर शोधार्थी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

अर्जुन कपूर: बैसाखी का अर्थ है विजय और नए आरंभ का प्रतीक

Entertainment Desk। जैसे ही रंग-बिरंगा त्योहार बैसाखी (Festival of Baisakhi) आता है, जो सिख नववर्ष ...