Breaking News

भारत के 10 मेडिकल कॉलेज, मुश्किल से मिलता है एडमिशन, MBBS के लिए हैं बेस्ट

भारत के टॉप मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिलना आसान नहीं है. इसके लिए देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक, नीट परीक्षा पास करनी पड़ती है. 12वीं के बाद नीट परीक्षा पास करके कटऑफ व अपने मार्क्स के आधार पर देश के टॉप मेडिकल कॉलेज में एडमिशन हासिल कर सकते हैं.

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय हर साल नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क के तहत भारत के टॉप संस्थानों की लिस्ट जारी करता है. इसमें संस्थानों को कई पैरामीटर्स पर जज किया जाता है (NIRF Ranking 2023 Medical Colleges). मेडिकल कॉलेजों की NIRF Ranking 2023 ऑफिशियल वेबसाइट https://www.nirfindia.org/2023/MedicalRanking.html पर चेक कर सकते हैं.

भारत के टॉप मेडिकल कॉलेज
एमबीबीएस करने के इच्छुक स्टूडेंट्स NIRF रैंकिंग 2023 में शामिल मेडिकल कॉलेज की लिस्ट चेक करके उनमें एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं (MBBS Colleges in India). इससे उन्हें देश की बेहतरीन फैकल्टी से पढ़ने का अवसर मिलेगा. इन मेडिकल कॉलेजों का इंफ्रास्ट्रक्चर भी अन्य संस्थानों के मुकाबले ज्यादा अच्छा माना जाता है.

1- ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, दिल्ली (AIIMS, दिल्ली), स्कोर- 94.32, रैंक- 1

2- पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़ (PGIMER, Chandigarh), स्कोर- 81.10, रैंक- 2

3- क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर (तमिल नाडु), स्कोर- 75.29, रैंक- 3

4- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेस, बेंगलुरु (कर्नाटक), स्कोर- 72.46, रैंक- 4

5- जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पुडुचेरी (पुडुचेरी), स्कोर- 72.10, रैंक- 5

6- अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबटूर (तमिल नाडु), स्कोर- 70.84, रैंक- 6

7- संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, लखनऊ (राज्य- उत्तर प्रदेश), स्कोर- 69.62, रैंक- 7

8- बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी (उत्तर प्रदेश), स्कोर- 68.75, रैंक- 8

9- कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपाल (कर्नाटक), स्कोर- 66.19, रैंक- 9

10- श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेस एंड टेक्नोलॉजी, तिरुवनंतपुरम (केरल), स्कोर- 65.24, रैंक- 2

About News Desk (P)

Check Also

डेंगू के लिए जलवायु परिवर्तन भी जिम्मेदार

विश्व स्तर पर डेंगू संक्रमण (Dengue Infection) के बढ़ते मामलों के बीच, एक नए अध्ययन ...