Breaking News

प्रिंस राज ने अविवि को नार्थ ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स प्रतियोगिता में दिलाया पहला कांस्य पदक

• खिलाड़ियों की समर्पण भावना से पदक संभवः कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल

• प्रिन्स राज यादव के कांस्य पदक के साथ सात खिलाड़ियो ने किया ऑल इंडिया प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई

अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के छात्र प्रिन्स राज यादव ने उड़ीसा के केआईआईटी यूनिवर्सिटी भूवनेश्वर में चल रही नॉर्थ ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पुरुष की 1500 मीटर स्पर्धा में उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय को प्रतियोगिता का पहला कांस्य पदक दिलाया। इसी के साथ ही खिलाड़ी प्रिन्स राज ने 1500 मीटर एवं 10000 मीटर स्पर्धा में ऑल इण्डिया प्रतियोगिता के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है।

👉मोहम्मद सहील अवध विवि के बने उप कुलसचिव

वहीं हॉफ मैराथन स्पर्धा में जुगेंद्र बिंद एवं सतीश गौड़ ने भी ऑल इण्डिया प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर चुके है। 4 गुणे 400 मीटर रिले दौड़ में भी अवध विश्वविद्यालय की टीम ने ऑल इण्डिया प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई घोषित हुई। दूसरी ओर महिला वर्ग की स्टीपल चेज प्रतियोगिता में बबली वर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑल इण्डिया प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया।

प्रिंस राज ने अविवि को नार्थ ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स प्रतियोगिता में दिलाया पहला कांस्य पदक

खिलाड़ियों की इस सफलता पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल ने पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि नॉर्थ ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने अपनी दक्षता का लोहा मनवाया है। यह उनके खेल के प्रति समर्पण एवं कौशल पर संभव हो पाया है।

खिलाडियों को खेल सुविधाओ में कोई कमी नही होगी। विश्वविद्यालय क्रीडा परिषद के उपाध्यक्ष प्रो हिमांशु सिंह एवं क्रीड़ा सचिव प्रो आशीष प्रताप सिंह ने पदक विजेता खिलाड़ी के साथ सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।

👉‘सत्ता के लिए पार्टी के आदर्शों को कुचला गया’, शरद गुट के नेता जयंत पाटिल का अजित पवार पर जुबानी हमला

खिलाडियों की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी पूर्णेंदु शुक्ल, कुलसचिव डॉ अंजनी कुमार मिश्र, कुलानुशासक प्रो एसएस मिश्रा, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, प्रो नीलम पाठक, साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो अभय कुमार सिंह, प्रो जसवंत सिंह, विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो शैलेंद्र वर्मा, उपाध्यक्ष डॉ संग्राम सिंह, महामंत्री डॉ राना रोहित सिंह, डॉ अनुराग पांडेय, प्रो अमूल्य कुमार सिंह, डॉ विनय सिंह, डॉ मनीष सिंह, डॉ प्रवीन सिंह, डॉ सन्तोष गौड़, डॉ सीमा पाण्डेय, डॉ नागेंद्र सिंह, डॉ पूनम जोशी, डॉ अनिल मिश्रा, डॉ कपिल राणा, डॉ त्रिलोकी यादव, डॉ अर्जुन सिंह, सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों ने बधाई दी।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर बड़ी खबर, हाइकोर्ट ने याचिका वापसी को दी मंजूरी; कभी भी हो सकती घोषणा

लखनऊ।  यूपी में अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर बड़ी खबर है। ...