Breaking News

निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान बच्ची की मौत, परिजनों ने काटा हंगामा

डॉक्टर एवं अन्य स्टाफ पुलिस को सूचना देने के बाद अस्पताल छोड़ कर भागे

बिधूना/औरैया। कोतवाली क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में एक व्यक्ति ने प्रसव पीड़ा होने पर अपनी पत्नी को शुक्रवार की देर रात एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जिस पर अस्पताल संचालक के द्वारा काउंटर पर रुपए जमा कराये गये, साथ ही सब कुछ ठीक होने की बात कही गई। इसके बाद अस्पताल में प्रसूता ने मृतक नवजात बालिका ने जन्म दिया। इसके साथ ही उसकी मौत हो गई।

चिकित्सकों की गैर मौजूदगी में प्रसव कराया गया

इसी बात को लेकर वहां पर मौजूद परिजनों ने अस्पताल संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाया और हंगामा खड़ा कर दिया। इसके अलावा इस आशय की जानकारी पुलिस को देते ही डॉक्टर व नर्स अस्पताल छोड़कर भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने निजी अस्पताल संचालक के खिलाफ रिपोर्ट पंजीकृत की है।

निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान बच्ची की मौत, परिजनों ने काटा हंगामा

प्रसव पीड़ा होने पर शुक्रवार को कराया था भर्ती

बिधूना कोतवाली क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में लापरवाही के चलते अस्पताल में नवजात बालिका की जन्म लेते ही मौत हो गई। इसी बात को लेकर वहां पर मौजूद परिजनों ने अस्पताल संचालक के खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया। बिधूना से विनय शाक्य पुत्र राम स्वरूप शाक्य निवासी आर्यनगर ने कोतवाली में तहरीर दी और बताया कि न्यू लोटस हॉस्पिटल बिधूना नदी तिराहे पर संचालित है। हॉस्पिटल में उसने अपनी पत्नी जो गर्भवती थी, प्रसव पीड़ा होने पर उसने अपनी पत्नी खुशुबू पत्नी विनय कुमार शाक्य निवासी बिधूना आर्यनगर को शुक्रवार को पूर्वाहन लगभग 12 बजे भर्ती कराया था।

👉  मुस्लिम युवती शबनम पदयात्रा कर जा रही अयोध्या, रामलला की पूजा करेंगी, कहा-मंदिरों को तोड़ मस्जिदें बनाईं

निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान बच्ची की मौत, परिजनों ने काटा हंगामा

लापरवाही के चलते पत्नी की हालत गंभीर

इसके बाद अस्पताल संचालक द्वारा दस हजार रुपए भी काउंटर पर जमा कराए गए थे, इसके बाद उन्होंने उससे कहा कि सब ठीक है। कोई दिक्कत नहीं आएगी, लेकिन रात्रि दो बजे उसकी पत्नी ने बेटी को जन्म दिया वह मरी हुई थी। उसने अस्पताल संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि घोर लापरवाही के कारण उसकी नवजात पुत्री की मौत हो गयी है, और उसकी पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। दूरभाष के माध्यम से पुलिस को सूचना देने पर अस्पताल संचालक डॉक्टर व नर्स सभी मौके से भाग गये। पुलिस ने इस आशय का मुकदमा पीड़ित की तहरीर पर अस्पताल के खिलाफ पंजीकृत किया है।

निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान बच्ची की मौत, परिजनों ने काटा हंगामा

चिकित्सक नहीं आए करा दिया प्रसव

इस संबंध में क्षेत्राधिकार बिधूना अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला को शुक्रवार पूर्वाह्न 11:00 बजे लोटस अस्पताल में प्रसव के लिए भर्ती कराया गया था। जहां पर चिकित्सकों की गैर मौजूदगी में प्रसव कराया गया। जिससे नवजात बच्ची की मौत हो गई। इसके बाद मौजूद स्टाफ अस्पताल छोड़कर भाग गया। कार्रवाई करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीड़ित की तहरीर पर अग्रिम कार्रवाई प्रचलित है। कानून व्यवस्था संबंधी कोई समस्या नहीं है।

रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन/अनुपमा सेंगर

About reporter

Check Also

हरदोई में बड़ा हादसा… बरातियों से भरी बोलेरो और मिनी बस की टक्कर; चार महिलाओं समेत पांच की मौत

हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। बिल्हौर कटरा राज्य ...