Breaking News

आरडीसी कंक्रीट प्लांट का 101वां शाखा का अयोध्या में हुआ शुभारंभ

आरडीसी कंक्रीट प्लांट का 101वां शाखा का अयोध्या में हुआ शुभारंभ

अयोध्या थाना पूरा कलंदर मोड ग्राम मैनुद्दीनपुर में निलेश सिंह के घर के पास आरडीसी कंक्रीट शाखा का 75वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुभारंभ किया गया। कंपनी के एमडी अनिल वनचोर ने बताया कि अयोध्या की तरफ पूरी दुनिया की निगाह लगी हुई है।

‘हमारे लिए एक महान सम्मान..’, गणतंत्र दिवस परेड के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति ने कही ये बात, पढ़ें

इसलिए हमारी कंपनी का भी मकसद था एक शाखा अयोध्या में खोलना चाहती थी। जो अब जाकर पूरी हो गई है यह इकाई मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद से शुरू की गई है, जिससे अयोध्या में बनने वाले मकानों सड़कों पुलों नालियों के निर्माण में आसानी और सुगम बनाने में क्वालिटी में गुणवत्ता मजबूती और टिकाऊ का भरोसा देती है।

आरडीसी कंक्रीट प्लांट का 101वां शाखा का अयोध्या में हुआ शुभारंभ

हम निवेदन करना चाहते हैं कि आसपास के लोगों से अभी विनिर्माण के क्षेत्र में काम करने वाली सभी इकाइयों के लोग हमारे यहां से आरडीसी कंक्रीट के उत्पाद को प्रयोग जरूर करें। इस अवसर पर डॉ केएस बोन HR, मोहम्मद अदनान खान RBH, जगजीत सिंह, BH सैयद अर्शी, अभिषेक सिंह, आदित्य तिवारी, मोहम्मद समीर, मोहम्मद शकील, आदर्श सिंह, आलोक सिंह , राजेश सिंह, विजय सिंह उर्फ वीरू, टिंकल सिंह,आदि लोग उपस्थित रहे।

About Samar Saleel

Check Also

केप्री ग्लोबल ने गोल्ड लोन भुगतान और सहायता के लिए व्हाट्सएप चैटबॉट की शुरुआत की

  एक प्रमुख गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी, केप्री ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड (केप्री लोन) ने अपने ग्राहकों ...