फिरोजाबाद। पुलिस लाइन जनपद फिरोजाबाद में एफ एच मेडिकल कॉलेज के सौजन्य से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद फिरोजाबाद की अध्यक्षता में पुलिस लाइन जनपद फिरोजाबाद में एफएच मेडिकल कॉलेज के सौजन्य से निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
👉महिला ने सिपाही पर लगाया झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हाजी रिजवान परवेज (वाइस चेयरमैन एफएच मेडिकल कॉलेज एत्मादपुर) एवं सर्वेश कुमार मिश्र (अपर पुलिस अधीक्षक नगर, फिरोजाबाद) द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
जिसमें अतरीश कुमार (क्षेत्राधिकारी फिरोजाबाद), देवेन्द्र सिंह सिकरवार (प्रतिसार निरीक्षक) एवं एफएच मेडिकल कॉलेज के डॉ जावेद (जनरल मेडिसन), डॉ राघव (जनरल मेडिसन), डॉ अनस (जनरल सर्जन), डॉ अखलाख (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ मो आमिर (ईएनटी), डॉ देवांश सक्सेना (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ रोली वर्मा (बाल रोग विशेषज्ञ), डॉ ककोली बनर्जी (महिला रोग विशेषज्ञ) द्वारा मेडिकल शिविर में प्रतिभाग किया गया।
उक्त मेडिकल शिविर में 250 लोगों (पुलिस के जवानो एवं पुलिस परिवारजनो) द्वारा प्रतिभाग किया गया। मेडिकल शिविर के अवसर पर हिकमत उल्ला खान (समाजसेवी, अध्यक्ष करबला कमेटी), इकरार अहमद (पार्षद), मो फैजान एवं राहुल श्रीवास्तव आदि लोग उक्त मेडिकल शिविर के दौरान पुलिस लाइन सभागार में उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मयंक शर्मा