Breaking News

बीपीएल सीजन -2…… कायमगंज को 112 रन से हराकर इटावा टीम सेमीफाइनल में, समन्वय ने 34 गेंदों में लगाया लीग का पहला शतक

BPL-2 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी इटावा, अलीगढ़ पहले ही सेमीफाइनल में जगह कर चुकी है पक्की

बिधूना/औरैया। तहसील ग्राउन्ड में अयोजित राज्यस्तरीय बिधूना प्रीमियर लीग में प्रतियोगिता के चौथे दिन दो मुकाबले खेले गए। जहां पहला मैच कानपुर और कायमगंज के बीच खेला गया जिसमें कायमगंज ने कानपुर को 7 विकेट से हराया। वही खेला जाने वाला दूसरा मैच इस लीग का दूसरा क्वार्टर फाइनल था जिसमे इटावा ने कायमगंज को 112 रनों से हरा कर BPL-2 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी। इटावा के खिलाड़ी समन्वय दीक्षित के बल्ले से लीग का पहला शतक निकला और मैन ऑफ द मैच चुने गए।

बीपीएल सीजन -2...... कायमगंज को 112 रन से हराकर इटावा टीम सेमीफाइनल में, समन्वय ने मात्र 34 गेंद में लगाया लीग का पहला शतक

राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता बिधूना प्रीमियर लीग सीजन -2 के चौथे दिन शुक्रवार को दो मैच खेले गए। पहला मैच कायमगंज और कानपुर के बीच 15 – 15 ओवरों का खेला गया। जिसमे कानपुर टीन पहले बैटिंग करते हुए मात्र 82 रनों पर ढेर हो गई। कानपुर के आखिरी 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार न कर पाए। उनकी तरफ से शुरुआती चार बल्लेबाज प्रियांशु, अभय यादव, निखिल यादव एवं विकास सिंह ने अपनी टीम के लिए क्रमशः 11, 24, 14 और 15 रनों का योगदान दिया।

बीपीएल सीजन -2...... कायमगंज को 112 रन से हराकर इटावा टीम सेमीफाइनल में, समन्वय ने मात्र 34 गेंद में लगाया लीग का पहला शतक

गेंदबाजी में कायमगंज की ओर से रेहान खान 9 रन 4 विकेट, मोहित शर्मा 22 पर 4 विकेट, धर्मेंद्र एवं रमन ने 1 -1 विकेट लिया। छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी कायमगंज ने महज 11वें ओवर में ही 3 विकेट खो कर जीत हासिल की। जिसमे रमन कादयान ने 36 रन, अनुभव सिंह 26 रन एवं आकाश चौधरी ने 16 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मैच के मैन आफ द मैच रमन कादयान रहे।

बीपीएल सीजन -2...... कायमगंज को 112 रन से हराकर इटावा टीम सेमीफाइनल में, समन्वय ने मात्र 34 गेंद में लगाया लीग का पहला शतक

लीग के चौथे दिन का दूसरा मैच कायमगंज और इटावा के बीच खेला गया जिसमें इटावा ने विरोधी टीम को 112 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इटावा ने 16 ओवर में 2 विकेट खोकर 214 रन बनाए।

जिसमे समन्वय दीक्षित ने शानदार शतक लगाया। उन्होंने केवल 40 गेंद में 136 रन बनाए जिसमे 9 चौके और 13 छक्के शामिल रहे। सौरभ सिंह 26 एवं अमन यादव ने 53 रन बनाकर उनका भरपूर साथ दिया। इन 214 रनों से इटावा ने एक पारी में लीग के अधिकतम रनो का रिकॉर्ड भी स्थापित कर दिया। इस दौरान कायमगंज के दो गेदबाज राहुल मौर्य एवं रेहान खान ही एक एक सफलता प्राप्त कर सके। बाकी सभी गेंदबाज बहुत खर्चीले साबित हुए।

बीपीएल सीजन -2...... कायमगंज को 112 रन से हराकर इटावा टीम सेमीफाइनल में, समन्वय ने मात्र 34 गेंद में लगाया लीग का पहला शतक

पहाड़ सरीखे स्कोर 215 रन का पीछा करने उतरी कायमगंज की शुरुआत तो ठीक रही मगर धीरे धीरे रनगति का दबाव बढ़ता गया और टीम बिखर गई। 13वें ओवर में ही पूरी टीम 102 रनो पर सिमट गई, इटावा की टीम ने 112 रनो से मुकाबला अपने नाम कर लिया। बल्लेबाजी में कायमगंज के रमन कादयान 22 रन, आकाश रावत 32 रन और आकाश चौधरी 15 रन ही कुछ देर तक इटावा के गेदबाजो के सामने संघर्ष कर सके।

👉  नुक्कड़ नाटकों के जरिये बताई फाइलेरिया की गंभीरता, लाइलाज है बीमारी बचाव ही एक मात्र रास्ता

बीपीएल सीजन -2...... कायमगंज को 112 रन से हराकर इटावा टीम सेमीफाइनल में, समन्वय ने मात्र 34 गेंद में लगाया लीग का पहला शतक

गेंदबाजी में इटावा के लिए चारु सोनकर 18 पर 3 विकेट, अनुज पाल 28 पर 4 विकेट, सुधांशु चौरसिया एवं समन्वय दीक्षित ने 1 -1 विकेट अपने नाम किया। समन्वय दीक्षित को अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 136 रन बनाए, एक विकेट लिया और एक कैच पकड़ कर टीम की जीत में अहम योगदान दिया।

अपूर्ण यादव व रितेश शर्मा ने मैच में अंपायर की भूमिका संभली। कमेंट्री की जिम्मेदारी राज त्रिपाठी व अमन शर्मा ने निभाई। इस अवसर पर लीग के अध्यक्ष शेखर यादव, कोषाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, विजय अग्निहोत्री एडवोकेट, सुदीप कुशवाह, जिला पंचायत सदस्य अवनेश चक, राजीव सेंगर, सतेंद्र यादव टिंकू, शिवम कुमार, मुकुल यादव, रानू खान सभासद, मोनू भदौरिया, प्रशांत त्रिवेदी, शशांक पाल, राहुल शाक्य, अंशू गुप्ता, एवं भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन

About reporter

Check Also

बिग बॉस फेम इस भोजपुरी एक्टर ने रचाई शादी, देखें प्री-वेडिंग फंक्शन से बरात तक की तस्वीरें

बिग बॉस फेम भोजपुरी अभिनेता-गायक दीपक ठाकुर (Deepak Thakur) ने जीवन के नए अध्याय की ...