हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली दिख रही है। शुरुआती कारोबार में सेसेक्स 733 अंक फिसलकर 71000 के नीचे आ गया। दूसरी ओर, निफ्टी भी इस दौरान 21550 के नीचे पहुंच गया। सुबह 9 बजकर 41 मिनट पर सेंसेक्स 635.08 (0.88%) अंक फिसलकर 70,905.03 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। निफ्टी इस दौरान 173.41 (0.80%) अंक फिसलकर 21,569.85 अंकों पर कारोबार कर रहा था।
मूडीज ने अदाणी ग्रीन एनर्जी का आउटलुक बदलकर निगेटिव से स्थिर किया
मूडीज इन्वेस्टर सर्विस ने अदाणी समूह की कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी के आउटलुक में बदलाव करते हुए इसे निगेटिव से स्थिर कर दिया है। इसके बाद कंपनी के शेयरों में चार प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। नेशनल एल्युमिनियम कंपनी के शेयर भी बुधवार को चार प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे।
कंपनी के शेयरों में यह तेजी मुनाफे में सालाना आधार पर 84% की वृद्धि के बाद दर्ज की गई। तीसरी तिमाही के नतीजों में कंपनी ने 470 करोड़ रुपये के मुनाफे की जानकारी दी है। संचालन से कंपनी का राजस्व भी 2% बढ़कर 3,347 करोड़ रुपये हो गया है।
अमेरिकी और एशियाई बाजारों में कमजोरी
अमेरिकी बाजारों से मिले नकारात्मक रुझानों के बाद एशियाई बाजारों में भी कमजोरी दिखी। जापान के बाहर एमएससीआई का एशिया पेसिफिक शेयरों का सबसे बड़ा इंडेक्स 0.8% तक टूटा और लगातार पांचवे दिन लाल निशान में कारोबार करता दिखा।
जापान के निक्केई भी 0.7% की गिरावट दिखी। अमेरिका के तीनों बड़े स्टॉक इंडेक्स में एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट दिखी। डाऊ जोंस में पिछले 11 महीने में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई।
एफआईआई ने फरवरी में बेचे 2524 करोड़ रुपये के शेयर
एफपीआई (विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक) भारतीय बाजार में जनवरी महीने में 25,744 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली के बाद फरवरी महीने में अब तक 2,524 करोड़ रुपये के शेयर बेच चुके हैं।
हालांकि, डीआईआई (घरेलू संस्थागत निवेशकों) ने मंगलवार को 274 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वे लगातार सातवें महीने में बाजार में अपनी खरीदारी का सिलसिला बनाए रखे हुए हैं।