Breaking News

भाजपा सरकार पेपर लीक करा रही है, सरकार नहीं चाहती की युवाओं को रोजगार मिले

प्रयागराज: प्रयागराज पहुंचे प्रदे्श के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार नहीं चाहती है कि युवाओं को रोजगार मिले। सरकार की नीयत में खोट है। पेपर लीक नहीं हो रहे हैं यह सरकार पेपर को लीक करा रही है। प्रयागराज में एक वैवाहिक कार्यक्रम में पहुंचे अखिलेश ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन के साथ जो पीडीए परिवार जुड़ा है वह देश मे परिवर्तन लाने का काम करेगा। यूपी में भाजपा को 80 में से 80 सीटों पर पराजित करेंगे। कहा कि प्रत्याशियों की घोषणा बहुत जल्द हो जाएगी। कहा कि वह खुद भी चुनाव लड़ेंगे और लड़ाने का भी कार्य करेंगे।

पूर्व सीएम ने कहा कि आज किसान के साथ संकट है। किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई। सरकार का नारा बस हवा हवाई है। पेपर लीक होने से प्रदेश के एक करोड़ 80 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। इसका आंकड़ा हर लोकसभा में 2 लाख 80 हजार है। यह दो लाख 80 हजार वोट हर लोकसभा में लीक हुए हैं जो भाजपा को हराने का कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में पीडीए और इंडिया गठबंधन का नारा होगा भाजपा हटाओ नौकरी पाओ, भाजपा हटाओ देश बचाओ, भाजपा हटाओ लोकतंत्र बचाओ।

About News Desk (P)

Check Also

शिवमहापुराण कथा सुनने काशी पहुंचे CM योगी, हुआ स्वागत; बोले- वेदव्यास की परंपरा का हो रहा निर्वहन

वाराणसी। यूपी काॅलेज के निकले के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काल भैरव मंदिर में ...