Breaking News

10 उम्मीदवारों ने नामों का किया एलान, जानें वाराणसी में कौन देगा PM मोदी को टक्कर

यूपी के प्रत्याशियों को लेकर कांग्रेस की पहली सूची आ गई है। दिल्ली में हुई कांग्रेस की बैठक में इन पर फैसला हुआ। वाराणसी से अजय राय, बाराबंकी से तनुज पुनिया, अमरोहा से दानिश अली, कानपुर से आलोक मिश्रा, बांसगांव से सदल प्रसाद सिंह, देवरिया से अखिलेश सिंह, झांसी से प्रदीप जैन आदित्य, सहारनपुर से इमरान मसूद और फतेहपुर सीकरी से रामनाथ सिकरवार को प्रत्याशी बनाया गया है। मालूम हो कि कांग्रेस 17 सीटों पर यूपी में चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस यह चुनाव सपा के साथ गठबंधन में लड़ रही है।

रायबरेली-अमेठी पर चुप्पी
इस सूची में रायबरेली और अमेठी को लेकर खुलासा नहीं हुआ है। लंबे समय से इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि गांधी परिवार की इन पारंपरिक सीटों से कौन चुनाव लड़ेगा। मालूम हो कि सोनिया गांधी कुछ समय पहले राज्यसभा के लिए चुनी जा चुकी हैं। वह रायबरेली से सांसद थीं। तो वहीं 2019 के चुनाव में राहुल गांधी अमेठी से चुनाव हार चुके हैं।

About News Desk (P)

Check Also

इकाना स्टेडियम प्रशासन ने दिखाई घोर लापरवाही, लगा पांच लाख का जुर्माना

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मशहूर गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भले ही लखनऊवालों का ...