फिरोजाबाद। एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने मक्खनपुर थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने में फाइलों के रखरखाव, साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के साथ ही थानाध्यक्ष सहित थाना स्टाफ से बात करते हुये जरूरी सुधार की दिशा में अहम बातें बतायीं।
पब्लिक के बीच में उनके सहयोग से सुधारे छवि
एसएसपी ने कहा कि कोई भी पीड़ित आये तो उससे अच्छा व्यवहार करें, उसे पानी पिलायें, बिठायें ताकि वह बिना डरे पुलिस को अपनी पूरी बात अच्छे से बताये। नये साल में नये उत्साह के साथ हम सबको पब्लिक के बीच में और पब्लिक के सहयोग से एक अच्छी छवि पेश करनी है। उन्हीने कहा कि कोई भी शिकायतकर्ता आये तो उसे पीली पर्ची अवश्य दें,ताकि उसे कम से कम ये तो लगे उसकी शिकायत पर पुलिस काम कर रही हैं।
डेस्क प्रभारी दिनेश तिवारी की सराहना
निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने मातहतों से बात की साथ ही पीली पर्ची को लेकर वेरीफिकेशन भी कराया जिसके सकारात्मक और बेहतर परिणाम दिखे। इसके लिये डेस्क प्रभारी दिनेश तिवारी जो पीली पर्ची काटते हैं उनकी सराहना भी की।
एसएसपी के निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष लोकेंद्र पाल सिंह, कस्बा चैकी इंचार्ज आलोक दीक्षित,डेस्क प्रभारी दिनेश तिवारी आदि संग काफी संख्या में सिपाही मौजूद रहे।
रिपोर्ट- फरमान बबलू