Breaking News

अभिनेता Prakash raj बीजेपी के पीसी मोहन के खिलाफ लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

नई दिल्ली। अभिनेता प्रकाश राज (Prakash raj) ने शनिवार को कहा कि 2019 का लोकसभा चुनाव वह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ेंगे। प्रकाश राज ने बेंगलुरु सेंट्रल संसदीय सीट से चुनावी लड़ने की घोषणा की है।

पीसी मोहन इस सीट से लगातार दूसरी बार

2008 में परिसीमन के बाद से बेंगलुरु सेंट्रल सीट फिलहाल बीजेपी के कब्जे में है। BJP के दिग्गज नेता पीसी मोहन इस सीट से लगातार दूसरी बार चुनकर संसद पहुंचे। सांसद पी.सी. मोहन ने 2014 के आम चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार एच.टी. संगलियाना को 35 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था। बेंगलुरु नॉर्थ सीट के पूर्व सांसद संगलियाना कर्नाटक के पूर्व डीजीपी रह चुके हैं।

ट्वीट कर किया खुलासा

मंगलवार को प्रकाश राज ने एक ट्वीट कर इसका खुलासा किया था। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,‘‘सभी को नए साल की मुबारकबाद. नई शुरुआत… और जिम्मेदारियां… आपके समर्थन से मैं आगामी लोकसभा चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ूंगा…संसद में अब की बार जनता की सरकार।

असहिष्णुता को लेकर मोदी और बीजेपी की आलोचना

राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके एक्टर प्रकाश राज सोशल मीडिया और सार्वजनिक मंचों पर असहिष्णुता को लेकर मोदी और बीजेपी की अक्सर आलोचना करते रहे हैं।

About Samar Saleel

Check Also

ब्रजभाषा फिल्मों में एक्शन हीरो कृष्णा लाल यादव का जलवा, फर्स्ट लुक आउट

मुंबई। ब्रजभाषा फिल्मों में इन दिनों एक्शन हीरो कृष्णा लाल यादव (Krishna Lal Yadav) के ...