श्रीनगर. अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज जेएके राइफल्स के एक जवान को से दो ग्रेनेड के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार जवान जेएके राइफल्स का भोपाल मुखिया है जोकि उरी में तैनात था। जानकारी के मुताबिक हवाई अड्डे के मुख्य द्वार पर तलाशी के दौरान उसके पास से दो हैण्ड ग्रेनेड बरामद हुए जिसके बाद सुरक्षा अधिकारियों ने उसे हिरासत में ले लिया गया। खबर लिखे जाने तक जवान से इस सम्बन्ध में पूछताछ जारी थी।
Tags Grenades Recovered Srinagar Airport Two grenades recovered from soldier
Check Also
हादसे के बाद कई लोगों के बारे में नहीं मिल रही जानकारी, घायलों के इलाज में लापरवाही का आरोप
नई दिल्ली। दिल्ली स्टेशन (Delhi Station) पर मची भगदड़ में अभी भी कई लोग ऐसे ...