Breaking News

केजरीवाल को जमानत मिलने पर अखिलेश यादव ने जताई खुशी, बोले- ये सत्य की एक और जीत है

लखनऊ : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिल्ली शराब घोटाले में मनी लॉड्रिंग के मामले की जांच का सामना कर रहे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने पर खुशी जताई है और इसे सत्य की एक और जीत कहा है। लोकसभा चुनाव के बीच केजरीवाल को जमानत मिलने की घटना इंडिया गठबंधन के लिए उत्साह बढ़ाने वाली मानी जा रही है।अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर कहा कि दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी की जमानत सत्य की एक और जीत है।‘इंडिया गठबंधन’ की शक्ति और एकजुटता भाजपा के दुख-दर्द देनेवाले राज से भारत की जनता को मुक्ति दिलवाने जा रही है।

एकजुट होकर मतदान का संकल्प लें!

बता दें चौथे चरण का मतदान 13 मई व पांचवे चरण का मतदान 20 मई को होगा। छठे चरण का मतदान 25 और सातवें चरण का मतदान 1 जून को होगा।केजरीवाल को एक जून तक के लिए जमानत दी गई है।

About News Desk (P)

Check Also

राहुल गांधी के खिलाफ दाखिल मामले में 21 अगस्त को होगी सुनवाई, दो गवाहों के हो चुके हैं बयान

हाथरस: हाथरस के एसीजेएम,एमपी-एमएलए कोर्ट में लोकसभा सांसद एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि ...