Breaking News

फरवरी में होगी डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग की मुलाकात

वॉशिंगटन।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि फरवरी के अंत में अमेरिका-उत्तर कोरिया के बीच होने वाले दूसरे शिखर सम्मेलन के लिए स्थान का निर्णय हो गया है। मालूम हो कि दोनों नेता 12 जून 2018 को सिंगापुर में इसके पूर्व में मिल चुके हैं।

किम योंग चोल ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से

उत्तर कोरिया के एक वरिष्ठ अधिकारी के वॉशिंगटन दौरे के बाद व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को पुष्टि की कि ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन के बीच अगले महीने दूसरी बैठक होगी। किम के करीबी माने जाने वाले किम योंग चोल ने यहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की।

हमारी एक बहुत अच्छी मुलाकात हुई : ट्रंप

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पत्रकारों से बात कतरे हुए कहा कि उत्तर कोरिया के प्रतिनिधि साथ शुक्रवार को हमारी एक बहुत अच्छी मुलाकात हुई। जो करीब दो घंटे तक चली। हम फरवरी के आखिर में मिलने के लिए सहमत हुए। हम दोनों ने मिलने वाले स्थान का चयन कर लिया है,इसकी घोषणा भविष्य में की जाएगी। (एजेंसी)

About Samar Saleel

Check Also

जलवायु वित्त के प्रस्ताव पर नागरिक समाज की नाराजगी, कहा- बुरी डील होने से अच्छा, कोई समझौता ही न हो

बाकू में आयोजित हो रहे जलवायु सम्मेलन के दौरान नागरिक समाज ने विरोध प्रदर्शन किया। ...