Breaking News

भाजपा मंत्री व विधायक की फोटो लगी जेसीबी कर रहीं थी खनन, सीओ और एसडीएम ने तीन को किया सीज

मैनपुरी:  उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में क्षेत्राधिकारी ने एसडीएम के साथ भोगांव थाना क्षेत्र में छापेमारी की। इस दौरान मिट्टी का खनन कर रहीं तीन जेसीबी मिली। अधिकारियों ने इनको सीज कर दिया है। इस कार्रवाई से जेसीबी संचालकों में अफरातफरी मच गई। क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार सिंह को शुक्रवार को देर रात क्षेत्र में मिट्टी के खनन की सूचना मिली। क्षेत्राधिकारी ने एसडीएम संध्या शर्मा के साथ आलीपुर खेड़ा क्षेत्र में खनन कर रही एक जेसीबी तथा रुई के पास से दो जेसीबी को बरामद कर लिया।

पुलिस को देखकर जेसीबी चालक भाग गए। पुलिस तीनों जेसीबी को थाने ले गई। खनन अधिकारी शिवदयाल को बुलाकर लिखापढ़ी के बाद सीज कर दिया। रात में बरामद की गई एक जेसीबी एक भाजपा नेता की बताई जा रही है। जेसीबी पर भाजपा के कैबिनेट मंत्री तथा विधायक की बड़ी फोटो लगी हुई है।

About News Desk (P)

Check Also

नीट पेपर लीक मामले में विपक्ष हमलावर, सपा नेता रज्जन पांडे ने उठाए सवाल

लखनऊ। नीट पेपर लीक मामले को लेकर विपक्ष लगातार भाजपा सरकार पर हमलावर है। पूरे ...