मेष राशि:
आज का दिन आपके लिए बहुत ही सूझबूझ से काम करने के लिए रहेगा। आप लेनदेन में स्पष्टता बनाए रखें। खर्चो पर नियंत्रण रखें। अपने निवेश को बहुत ही सोच विचार कर करें। आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी। आपके कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी। पारंपरिक कार्य से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा। आप अपनों की सालाह से आगे बढ़ेंगे। आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है। आपको अपने पिताजी से कुछ कामों को लेकर बातचीत कर सकते हैं। विद्यार्थियों का अपनी परीक्षा के तैयारीयो में जमकर मेहनत करनी होगी, नहीं तो समस्या हो सकती है।
वृष राशिः
आज का दिन आपके लिए कोई बड़ी उपलब्धि लेकर आने वाला है। आपके आवश्यक काम गति पकड़ेगे। कारोबार से जुड़े लोगों को कुछ सुविधा तो रहेगी, लेकिन उसमें भी अपने अनुभवी व्यक्तियों से सलाह लेकर आगे बढ़ेंगे। आप यदि किसी से कोई वादा किया है तो उसे समय रहते पूरा करें। राजनीति में कार्यरत लोगों के जन समर्थन में इजाफा होगा। आपको किसी जोखिम भरे काम को करने से बचना होगा। आपके प्रभाव व प्रताप में वृद्धि होगी। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रोक हुआ काम पूरा होगा। आपको किसी सरकारी योजना का पूरा लाभ मिलेगा।
मिथुन राशि :
आज का दिन आपके लिए कार्य कुशलता में वृद्धि लेकर आएगा। आपको शासन व सत्ता का पूरा लाभ मिलेगा। सभी सहयोगी आपके कामों में पूरा साथ देंगे। आपके आय में वृद्धि होगी। आपको पैतृक कार्यों पर ध्यान देना होगा। परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। आप अपनी आय को बढ़ाने के लिए कार्य क्षेत्र में कुछ नए उपकरणों को शामिल कर सकते हैं। यदि आप किसी ट्रैवलिंग पर जाएं, तो उसमें अपने कीमती सामानों की सुरक्षा आवश्यक करे। आपको अपने विरोधियों की कोई बात बुरी लग सकती है। संतान की तरक्की में आ रही बाधाओं को आपको दूर करना होगा।
कर्क राशि:
आज का दिन आपके लिए साहस और पराक्रम में वृद्धि लेकर आएगा। आपको एक के बाद एक शुभ सूचना मिलती रहेगी। आपकी दीर्काघलीन योजनाएं गति पकड़ेगी। आपके काम में यदि कुछ बाधा आ रही थे, तो वह दूर होगी। बंधु- बांधवों का आपको पूरा साथ मिलेगा। आप अपने कामों में आत्मविश्वास से आगे बढ़ेंगे। आप अपने सुविधाओं पर पूरा ध्यान देंगे, जिन पर अच्छा खासा धन भी खर्च करेंगे। आपको अपने किसी सहयोगी के बातों पर ध्यान नहीं देना है। विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ अपने आगे के तैयारी के बारे में भी सोचना होगा।
सिंह राशि:
आज का दिन आपके लिए रक्त संबंधी रिश्तो में मजबूती लेकर आएगा। आप अपनों की दी गई सलाह पर काम करेंगे। आप शीघ्रता व भावुकता में कोई निर्णय न लें। परिवार में लोगों के बातों को आपको हल्के में लेना नुकसान दे सकता है। इस कारण लोगों के बीच लड़ाई झगड़े हो सकते हैं। आर्थिक लेनदेन में आपको स्पष्टता बनाए रखनी होगी। स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं पर आप पूरा ध्यान दें। जल्दबाजी में आप करियर को लेकर कोई निर्णय ना लें। आप अपनी नौकरी में यदि कोई बदलाव करने के लिए सोच रहे थे, तो आपको किसी दूसरी का ऑफर आ सकता है।
कन्या राशि:
आज आपको स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा। भूमि व भवन से जुड़ी योजना में पर आप पूरा ध्यान दे सकते हैं। साथ ही स्थायित्व की भावना को बल मिलेगा। आप अपने करीबियों का विश्वास जीतने में कामयाब रहेंगे। आपके मन में सहकारिता का भाव रहेगा। आप समझ के साथ अपने काम को करेंगे। किसी से किए हुए वादे को आप समय रहते पूरा करें। आपका कोई कानूनी मामला आपके लिए सिर दर्द बन सकता है। आप अपने अधिकारियों पर पूरी निगरानी बनाकर रखें। आपको किसी से कोई जरूरी जानकारी शेयर नहीं करनी है।
तुला राशिः
आज का दिन कामकाज के मामले में अच्छा रहने वाला है। आपका बिजनेस और बढ़ेगा। आप पूरी मेहनत व लगन से काम में आगे बढ़ेंगे। नौकरी में कार्यरत लोग अपने काम में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आपके विभिन्न प्रयास रंग लाएंगे। सरकारी योजनाओं का आपको लाभ मिलेगा। रिश्तो में आपको तालमेल बनाए रखने की आवश्यकता है। आपको किसी काम में उसके नीति में नियमों पर पूरा ध्यान देना होगा। आप किसी के कहने में आकर कोई बड़ा निवेश न करें, नहीं तो आपको उसमे समस्या हो सकती है। आप अपने काम की गति बनाए रखें।
वृश्चिक राशिः
आज का दिन आपके लिए सुख सुविधाओं में वृद्धि लेकर आएगा। आपको अपने बढ़ते खर्चों पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है, उसमे आपको जीत अवश्य मिलेगी। समाज में श्रेष्ठजनों का आपको पूरा लाभ मिलेगा। प्रेम व स्नेह की भावना आपके मन में बनी रहेगी। विद्यार्थी किसी प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। आप अपनी दिनचर्या में योग व व्यायाम को बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। अध्ययन व आध्यात्म के प्रति आपके काफी रुचि रहेगी। विभिन्न क्षेत्र में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे। कुछ नए काम पर आपका जोर रहेगा। आप अपनी मेहनत से कार्यक्षेत्र में अच्छी जगह बनाने में कामयाब रहेंगे।
धनु राशिः
आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। निजी विश्व पर आप पूरा ध्यान देंगे। व्यक्तिगत उपलब्धियों पर आपका पूरा फोकस रहेगा। जल्दबाजी में आपको कोई निर्णय लेना नुकसान देगा। भौतिक वस्तुओं में आपकी वृद्धि होगी। आप अपना से किए हुए वादे को समय रहते पूरा करेंगे। धार्मिक कार्यों के प्रति आपकी रुचि रहेगी। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कोई शुभ सूचना मिल सकती है। आपका कोई काम लंबे समय बाद पूरा होने से आपको खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आप अपने सहयोगियों से यदि कोई मदद मांगेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी। अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है।
मकर राशिः
आज का दिन सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपके साहस व पराक्रम में वृद्धि होगी। आप सभी को एक दूसरे से जोड़ने में कामयाब रहेंगे। आपको भावनात्मक विषयों में सूझबूझ से आगे बढ़ना होगा। आप अपने आलस्य को त्याग कर आगे बढ़ेंगे। साझेदारी में किसी नए काम के प्रति आपकी रुचि जागृत हो सकती है। नाते रिश्तेदारों का पूरा साथ मिलेगा। परिवार में किसी हर्ष व मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। किसी दूसरे के सामने कोई ऐसी बात ना बोले, जिससे कि उसे आपके मन की कोई बात पता चल सके।
कुंभ राशिः
आज का दिन आपके लिए धन धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है। महत्वपूर्ण लक्ष्य के प्रति आप आकर्षित रहेंगे। जीवन स्तर में सुधार आएगा। आपका मनोबल बढ़ने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। आपके धन-धान्य में वृद्धि होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आप किसी से यदि कोई वादा किया है तो उसे समय रहते पूरा करें। संबंधियों का सहयोग आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए अपने सीनियर से बातचीत करनी होगी। आपको जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य भरपूर मात्रा में मिलेगा।
मीन राशिः
आज का दिन आपके लिए धार्मिक कार्यक्रमों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आप अपने काम को लेकर मेहनत पूरी करेंगे। आपको किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने की संभावना है। आप अपने अच्छे काम से कार्यक्षेत्र में एक अच्छी जगह बनाने में कामयाब रहेंगे। रचनात्मक विषयों में आपकी गति बढ़ेगी। आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ कुछ मौज मस्ती भरे पल व्यतीत करेंगे। आपके लिए दिन आनंदमय रहने वाला है। गृहस्थ जीवन में चल रही समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा। आपको एक के बाद एक शुभ सूचना मिलती रहेगी।
Check Also
सीएम योगी ने उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को दी बधाई, बोले- शुचिता एवं पारदर्शिता से पूरी हुई परीक्षा
लखनऊ। यूपी में पुलिस भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ...