Breaking News

बरेली स्थित जाट रेजिमेन्टल सेन्टर में खिलाड़ियों की भर्ती रैली से पूर्व खिलाड़ियों का स्पोर्ट्स ट्रॉयल 18 जून को

लखनऊ। जाट रेजिमेंट सेंटर बरेली में होने वाले अग्निवीर खिलाड़ियों की भर्ती रैली जो 1 जुलाई 2024 से होनेवाली है, उसके लिए खिलाड़ियों का स्पोर्ट्स ट्रॉयल 18 जून 2024 को बरेली में होगा। इस दौरान बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, हैडंबॉल, बॉक्सिंग, कुश्ती तथा दौड़ (800 मीटर और ऊपर) का स्पोर्ट्स ट्रॉयल किया जायेगा।

बरेली स्थित जाट रेजिमेन्टल सेन्टर में खिलाड़ियों की भर्ती रैली से पूर्व खिलाड़ियों का स्पोर्ट्स ट्रॉयल 18 जून को

इसके लिए संबंधित खिलाड़ियों को अपने जरूरी दस्तावेज लेकर 18 जून 2024 को जाट गेट पर प्रातः 0500 बजे तक पहुंचना होगा। इस ट्रॉयल के लिए केवल पिछले 02 साल के निर्गत स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट ही मान्य होंगे।

ट्रॉयल में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की जन्मतिथी 1 अक्टूबर 2003 से 1 अप्रैल 2007 के बीच होनी चाहिए। इस स्पोर्ट्स ट्रॉयल में सफल अभ्यर्थी ही यूनिट हेडक्वार्टस कोटा (यूएचक्यू) के तहत 1 जुलाई 2024 से 8 जुलाई 2024 तक जाट रेजिमेन्टल सेन्टर (जेआरसी), बरेली में आयोजित होने वाले भर्ती रैली में भाग ले सकते हैं।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

उर्वशी रौतेला इस ब्रह्मांड की सबसे खूबसूरत लड़की हैं- जस्सी गिल

मुंबई। ग्लोबल सुपरस्टार उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) अभूतपूर्व वैश्विक सुपरस्टार हैं और अब जस्सी गिल ...