Breaking News

भाषा विश्वविद्यालय में हुआ कैंपस प्लेसमेंट

लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। भाषा विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में तीर्थ अयोध्या टूरिज़्म एण्ड फिल्म प्रोडक्शन फर्म द्वारा कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया।

भाषा विश्वविद्यालय में हुआ कैंपस प्लेसमेंट

प्लेसमेंट ड्राइव में भाषा विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के पाँच विद्यार्थियों का चयन किया गया। चयनित विद्यार्थियों में आयुषी सक्सेना, श्रेया शुक्ला, अनुष्का मिश्रा, अर्श रिज़वी एवं मो शोएब शामिल रहे।

👉🏼बालिका विद्यालय में राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस का आयोजन

इस अवसर पर तीर्थ अयोध्या टूरिज़्म एण्ड फिल्म प्रोडक्शन फर्म के सीईओ मनमीत गुप्ता भी मौजूद रहे, उन्होंने पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें निरंतर प्रयासरत रहने की दीक्षा भी दी।

भाषा विश्वविद्यालय में हुआ कैंपस प्लेसमेंट

वहीं चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कुलपति प्रो नरेन्द्र बहादुर सिंह ने भविष्य में और अधिक कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव करने के लिए कहा। कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के इस अवसर पर कुलानुशासक डॉ नीरज शुक्ला, पत्रकारिता विभाग की विषय प्रभारी डॉ रूचिता सुजय चौधरी एवं डॉ शचीन्द्रनाथ शेखर आदि शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

About Samar Saleel

Check Also

Lucknow University: LUMUN 2025- लखनऊ यूनिवर्सिटी मॉडल यूनाइटेड नेशन्स 2025′ का भव्य शुभारंभ

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के द्वितीय परिसर, स्थित विश्वकर्मा हॉल (Vishwakarma Hall) में 17 अप्रैल को ...