Breaking News

‘हिंद-प्रशांत में नाटो और मित्र देशों के बीच साझेदारी को बढ़ावा दे रहा अमेरिका’, व्हाइट हाउस का बयान

व्हाइट हाउस ने नाटो शिखर सम्मेलन की पूर्व संध्या पर सोमवार को कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका नाटो गठबंधन और विश्व भर के मित्र देशों के बीच साझेदारी को प्रोत्साहित कर रहा है, विशेष रूप से उन देशों के साथ जो हिंद-प्रशांत क्षेत्र में हैं।

38 देशों के नेता अमेरिका में
पहले नाटो शिखर सम्मेलन की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन के लिए 38 विभिन्न देशों के नेता वाशिंगटन में एकत्र हुए हैं। इसमें यूक्रेन, जापान, न्यूजीलैंड और कोरिया गणराज्य सहित सभी नाटो सहयोगियों के साथ-साथ नाटो साझेदारों के नेता भी शामिल हैं।

व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा संचार सलाहकार जॉन किर्बी ने कहा, ‘राष्ट्रपति ने नाटो गठबंधन और विश्व भर के मित्र देशों, विशेषकर हिंद-प्रशांत क्षेत्र के देशों के बीच अधिक साझेदारी को भी प्रोत्साहित किया है। राष्ट्रपति जानते हैं कि हम सभी के सामने मौजूद वैश्विक खतरे और चुनौतियां एक-दूसरे से अभिन्न रूप से जुड़ी हुई हैं।’

उन्होंने आगे कहा, ‘राष्ट्रपति ने हमारे नाटो सहयोगियों को भी आपसी रक्षा में महत्वपूर्ण निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया है। जब बाइडन-हैरिस प्रशासन ने पदभार संभाला था, तब केवल नौ नाटो सहयोगी अपने सकल घरेलू उत्पाद का कम से कम दो प्रतिशत रक्षा पर खर्च कर रहे थे।’

नाटो इतिहास का सबसे मजबूत रक्षात्मक गठबंधन
किर्बी ने कहा कि 75 वर्षों से उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) ने अमेरिकी लोगों की सुरक्षा करने तथा विश्व को कम खतरनाक स्थान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि नाटो इतिहास का सबसे मजबूत रक्षात्मक गठबंधन है और पिछले तीन वर्षों में राष्ट्रपति जो बाइडन के नेतृत्व के कारण आज यह पहले से कहीं अधिक बड़ा, मजबूत, बेहतर संसाधन वाला और एकजुट है।

व्हाइट हाउस के अधिकारी ने कहा, ‘उन्होंने दो नए सदस्यों स्वीडन और फिनलैंड का स्वागत करके गठबंधन का विस्तार करने के लिए कड़ी मेहनत की है। इस सप्ताह आधिकारिक तौर पर स्वीडन का स्वागत करेंगे। उन्होंने 2021 और 2022 में यूक्रेन पर रूस के आक्रमण का जवाब देने और उस देश को अपरिहार्य समर्थन प्रदान करने के लिए एक वैश्विक गठबंधन बनाने के लिए गठबंधन को एकजुट करने में अनगिनत घंटे बिताए हैं।’

23 सहयोगी रक्षा खर्च पर…
उन्होंने कहा, ‘आज, नाटो के 23 सहयोगी रक्षा खर्च पर जीडीपी के दो प्रतिशत के न्यूनतम स्तर पर या उससे ऊपर हैं, जो 2020 की तुलना में दोगुने से अधिक है। एक दशक पहले जब सहयोगियों ने पहली बार 2 प्रतिशत का बेंचमार्क निर्धारित किया था, उससे लगभग आठ गुना अधिक है।’

बाइडन नाटो नेताओं और प्रथम महिला का स्वागत करेंगे और वह मंगलवार को मेलन ऑडिटोरियम में 75वीं वर्षगांठ के स्मरणोत्सव कार्यक्रम की मेजबानी करेंगे। यह वह स्थान है जहां 1949 में नाटो संधि पर औपचारिक रूप से हस्ताक्षर किए गए थे।

व्हाइट हाउस ने कहा, ‘बुधवार को राष्ट्रपति ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ व्हाइट हाउस में अपनी पहली द्विपक्षीय बैठक करेंगे। राष्ट्रपति कन्वेंशन सेंटर में गठबंधन के 32 सदस्यों से भी मुलाकात करेंगे।’

About News Desk (P)

Check Also

मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर बड़ी खबर, हाइकोर्ट ने याचिका वापसी को दी मंजूरी; कभी भी हो सकती घोषणा

लखनऊ।  यूपी में अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर बड़ी खबर है। ...