Breaking News

लघु उद्योग दिवस के अवसर पर खुन खुन जी गर्ल्स पीजी महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित

लखनऊ। आज लघु उद्योग दिवस (Small Industry Day) के अवसर पर खुन खुन जी गर्ल्स पीजी महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वाणिज्य विभाग की छात्राओं द्वारा लघु उद्योग, MSME विषय पर चर्चा हुई।

खेल मंत्री ने सेवानिवृत्त खिलाड़ी सशक्तिकरण प्रशिक्षण (रीसेट) कार्यक्रम का शुभारंभ किया

बीकाम प्रथम वर्ष की छात्राओं ने चिकनकारी, लेदर और कागज की बनी हुई वस्तुओं के विषय में प्रस्तुतीकरण दिया। द्वितीय वर्ष की छात्रा मीनू कश्यप ने चीनी उद्योग का मॉडल तैयार कर चीनी बनाने की प्रक्रिया को दर्शाया। फरहत शिरीन ने मिट्टी से बने बर्तन एवं उसकी उपयोगिता से अवगत कराया।

लघु उद्योग दिवस के अवसर पर खुन खुन जी गर्ल्स पीजी महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित

उपर्युक्त कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं के अंदर आत्मविश्वास, समूह में कार्य करना और उद्यमिता की भावना का विकास करने का प्रयास करना है तथा भविष्य में उद्यमी बनने की प्रेरणा देना है।

भारी बारिश और बाढ़ के बाद मगरमच्छ के खतरे से जूझ रहे वडोदरा के लोग; नदी के उफान पर होने से बाहर आए

संपूर्ण कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर अंशु केडिया के निर्देशन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विभाग की शिक्षिकाएं डॉ अपर्णा टंडन एवं डॉ प्रीति सिंधी तथा महाविद्यालय की समस्त शिक्षाएं उपस्थित रहीं।
प्राचार्या

About Samar Saleel

Check Also

साध्वी को जिंदा जलाने की कोशिश… हालत नाजुक, महिला अस्पताल में भर्ती; साथ रहने वाला साधु गिरफ्तार

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा में सोमवार की रात एक साध्वी को पेट्रोल डालकर जिंदा ...