Breaking News

पीएम मोदी के जन्मदिन पर आज से शुरू होगा भाजपा का सेवा पखवाड़ा, सीएम योगी भी होंगे शामिल

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के जन्मदिवस पर मंगलवार से भाजपा पूरे प्रदेश में सेवा पखवाड़ा (Seva Pakhwada) शुरू करेगी। मंगलवार को पार्टी पूरे प्रदेश में स्वच्छता अभियान चलाएगी और रक्तदान शिविर भी आयोजित करेगी। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक लखनऊ में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में शामिल होंगे।

आज 74 वर्ष के हो जाएंगे पीएम मोदी; सेवा पखवाड़ा चला कर भाजपाई करेंगे जनसेवा

पीएम मोदी के जन्मदिन पर आज से शुरू होगा भाजपा का सेवा पखवाड़ा, सीएम योगी भी होंगे शामिल

पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं सेवा पखवाड़ा अभियान के प्रदेश प्रभारी संजय राय ने बताया कि रक्तदान शिविरों में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता रक्तदान करेंगे। सीएम योगी वाराणसी में रक्तदान शिविर का उद्घाटन करेंगे। स्वच्छता अभियान और रक्तदान शिविर में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, राज्य सरकार के मंत्री, जनप्रतिनिधि सम्मिलित होंगे।

Please also watch this video

मंत्रियों में सुरेश कुमार खन्ना लखनऊ में, स्वतंत्र देव सिंह गोरखपुर, अनिल कुमार मुरादाबाद, सुनील शर्मा सहारनपुर, संजय निषाद कानपुर देहात, सूर्य प्रताप शाही अयोध्या, राकेश सचान रायबरेली, दारा सिंह चौहान गोंडा, धर्मपाल सिंह उन्नाव, जयवीर सिंह आगरा, बेबीरानी मौर्य हाथरस, लक्ष्मी नारायण चौधरी कासगंज, एके शर्मा जौनपुर, ओम प्रकाश राजभर सुल्तानपुर, नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी‘ बांदा, अनिल राजभर आजमगढ़, आशीष पटेल बांदा, कमलेश पासवान गोरखपुर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में शामिल होंगे।

About News Desk (P)

Check Also

कुलपति के नेतृत्व में 29 वें अविवि के दीक्षांत समारोह का किया गया पूर्वाभ्यास

• अविवि के दीक्षांत समारोह में उपाधिधारकों व आंगतुकों का प्रवेश 10 बजे तक। • ...