नई दिल्ली. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना इन दिनों 4 दिन की भारत यात्रा पर हैं। शनिवार को भारत पहुंची प्रधानमंत्री द्वय के बीच 22 अहम समझौते हुए। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शेख हसीना ने एक ज्वाइंट स्टेटमेंट दिया।इस दौरान खास बात तब हुयी जब उद्घोषक ने कुछ ऐसा कहा की हाल में मौजूद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए। करीब 20 सेकंड तक प्रधानमंत्री द्वय भी हंसते रहे।
बांग्लादेश के साथ हुए समझौते को लेकर पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी बात रखी। इसके बाद जैसे ही बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपना बयान पूरा किया। उद्घोषक ने कहा, ”आई रिक्वेस्ट द टू प्राइम मिनिस्टर्स टू स्टेप डाउन।” इसके बाद दोनों नेता जब सीढ़ियां उतरने लगे तो मोदी के चेहरे पर हल्की सी मुस्कान आ गयी।
इसके बाद अचानक हॉल में मौजूद अफसर और मंत्री सभी हंसने लगे,दूसरी तरफ से उतरकर हसीना भी पीएम मोदी की तरफ आ गईं और वो भी हंस पड़ीं।