Breaking News

नोडल अधिकारी ने शहर में भ्रमण कर हाॅट स्पाॅट, सफाई व्यवस्था का लिया जायजा

एटा। आयुक्त एवं निदेशक उद्योग, उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय, उ.प्र.कानपुर गोविन्द राजू एनएस ने शहर में भ्रमण कर साफ सफाई एवं हाॅट स्पाॅट क्षेत्रों का जायजा लिया। उन्होंने सर्वप्रथम होटल गंगा पैलेस वाली गली में बनाए गए हाॅट स्पाॅट क्षेत्र को देखा। हाॅट स्पाॅट स्थल पर बैरीकेटिंग के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था के पूर्ण इंतजाम थे।

नोडल अधिकारी ने शहर के वार्ड संख्या 20 सिविल लाईंस मोहल्ले में निरीक्षण कर साफ सफाई को देखा। उन्होंने सिविल लाईंस में रहने वाले एसपी द्विवेदी से साफ सफाई एवं डस्टबिन तथा कूड़ा प्रबंधन आदि के बारे में जानकारी की। नोडल अधिकारी ने आगरा रोड ईंशन नदी, जीटी रोड, अलीगंज तिराहा, किदवई नगर, पटियाली गेट, मारहरा दरबाजा आदि स्थानों पर भ्रमण कर साफ सफाई एवं ड्रेनेज की साफ सफाई आदि का जायजा लिया।

इसके उपरांत नोडल अधिकारी ने विकासखंड शीतलपुर क्षेत्र के ग्राम सैंथरी एवं लोया बादशाहपुर में निगरानी समिति के सदस्यों से वार्ता की। उन्होंने निर्देश दिये कि संचारी रोग के तहत ग्रामीण लोगों को अधिक से अधिक जागरूक किया जाए। इसके साथ ही कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु नियमित रूप से हाथ धोने, मास्क पहनने एवं सामाजिक दूरी का पालन करने की सलाह दी जाए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी सुखलाल भारती, सीडीओ मदन वर्मा, एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्र, क्षेत्राधिकारी राज कुमार सिंह, डीडीओ एसएन सिंह कुशवाह, डीपीआरओ आलोक प्रियदर्शी, दीप कुमार आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अनुज प्रताप सिंह

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...