Breaking News

विशेष नौकायन अभियान के लिए तैयार नेवल एनसीसी कैडेट

विशेष नौकायन अभियान के लिए तैयार नेवल एनसीसी कैडेट

लखनऊ। नौसेना एनसीसी कैडेट लखनऊ इकाई 21 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक होने वाले एक रोमांचक विशेष नौकायन अभियान पर निकलने वाले हैं, जो प्रतिष्ठित गणतंत्र दिवस शिविर की एक गतिविधी के रूप में महानिदेशक एनसीसी एवं एनसीसी निदेशालय उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। छह-चरण के इस अभियान का उद्देश्य कैडेटों के समुद्री कौशल के साथ -साथ टीम वर्क और सहनशक्ति को बढ़ावा देना है।

जरूरतमंदो के लिए लगा हेल्थ कैंप, सैकड़ों लोगों ने कराई निशुल्क खून की जांच

विशेष नौकायन अभियान के लिए तैयार नेवल एनसीसी कैडेट

अभियान के पहले चरण में ’डीके व्हेलर नौकाओं’ का उपयोग किया जाएगा, जिसमें कि लखनऊ से चयनित 24 नौसेना एनसीसी कैडेट हिस्सा लेंगे, तथा जो कानपुर से प्रयागराज तक का सफर गंगा नदी के किनारे सुंदर घाटों से गुजरते हुए नौकायन द्वारा किया जाएगा।

Please watch this video also 

विशेष नौकायन अभियान के लिए तैयार नेवल एनसीसी कैडेट

अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा बोट पुलिंग, नेविगेशन तकनीकों और जल सुरक्षा पर विशेष जोर देते हुए इस चुनौतीपूर्ण अभियान हेतु कैडेटों को तैयार करने के लिए कठोर प्रशिक्षण दिया गया था। गंगा जैसी ऐतिहासिक नदी में नौकायन करते हुए, कैडेट न केवल अपने कौशल का परीक्षण करेंगे, बल्कि क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से भी जुड़ेंगे।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

भाषा विश्वविद्यालय के शिक्षा शास्त्र विभाग में हुआ प्रेशर पार्टी का आयोजन

लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ में कुलपति प्रोफेसर एनबी सिंह के संरक्षण में ...