Breaking News

दर्शनों और विचारधाराओं से प्रभावित रहा है अनूदित साहित्य- प्रो आरपी सिंह

लखनऊ। करामत हुसैन मुस्लिम गर्ल्स पीजी कॉलेज में कॉलेज के मैनेजर सैयद नावेद अहमद के संरक्षण एवं प्राचार्या प्रो हुमा ख़्वाजा के मार्गदर्शन में अंग्रेज़ी विभाग के इंग्लिश लिटरेरी क्लब द्वारा ‘अनुवाद में भारतीय साहित्य’‘अनुवाद में भारतीय साहित्य’ विषय पर एक अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

दर्शनों और विचारधाराओं से प्रभावित रहा है अनूदित साहित्य- प्रो आरपी सिंह

कार्यशाला में विश्व के विभिन्न देशों ताज़िकिस्तान, फ़िजी, श्रीलंका, लेसोथो, दक्षिण अफ्रीका, तंज़ानिया और बांग्लादेश इत्यादि ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का आरंभ कॉलेज की प्राचार्या एवं संयोजिका प्रो हुमा ख़्वाजा के स्वागत भाषण एवं कार्यशाला के परिचय के साथ हुआ।

Please watch this video also 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो आरपी सिंह, अंग्रेज़ी एवं आधुनिक यूरोपीय भाषा विभाग तथा निदेशक, अंतर्राष्ट्रीय मामलों का कार्यालय, लखनऊ विश्वविद्यालय ने ‘भारत और विदेश में अनुवाद अध्ययन के पहलू, पर अपने विचार व्यक्त किये।

दर्शनों और विचारधाराओं से प्रभावित रहा है अनूदित साहित्य- प्रो आरपी सिंह

उन्होंने विस्तार पूर्वक बताया कि अंग्रेजी में अनुवादित भारतीय मूल पाठ पश्चिमी संभाषण के लिए एक चुनौती है और वह किस प्रकार यूरोकेंद्रित सार्वभौमिकता की यूरोपीय धारणाओं को उलटने वाला है। एमए अंग्रेज़ी की छात्राओं द्वारा उर्दू हिंदी एवं संस्कृत की काव्य-रचनाओं का स्व-अनुवादित पाठ किया गया।

दर्शनों और विचारधाराओं से प्रभावित रहा है अनूदित साहित्य- प्रो आरपी सिंह

कार्यक्रम में एक नाट्य-प्रदर्शन भी हुआ तथा छात्राओं द्वारा भीष्म साहनी की रचना ‘अमृतसर आ गया है’ का हास्य रूपांतरण प्रस्तुत किया गया। इसके बाद विदेश से आए हुए प्रतिभागियों ने कार्यशाला के विषय में सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त की। प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित करने के साथ कार्यशाला का समापन हुआ।

दर्शनों और विचारधाराओं से प्रभावित रहा है अनूदित साहित्य- प्रो आरपी सिंह

कार्यशाला का समन्वयन अंग्रेज़ी विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ आयशा अहमद वारसी द्वारा किया गया तथा इसका सफल आयोजन डॉ नायला अहमद सुहेल, डॉ शाज़िया ख़ातून, नमरा रिज़वी, इरम जहां और डॉ ताबिंदा शमीम द्वारा किया गया।

About Samar Saleel

Check Also

“मैंने व्यक्तिगत रूप से देवोलीना को छठी मैय्या का किरदार निभाने के लिए उनकी अनुमति लेने के लिए मेसेज भेजा था”- स्नेहा वाघ

स्नेहा वाघ, जिन्हें आखिरी बार नीरजा एक नई पहचान में देखा गया था, सन नियो ...