Breaking News

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर पूर्वोत्तर रेलवे ने आयोजित किया राष्ट्रीय एकता दौड एवं ‘वाकाथन’

लखनऊ। केंद्रीय सतर्कता आयोग द्वारा निर्देशित, सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 की प्रस्तावना के रूप में 16 अगस्त 2024 से 15 नवंबर 2024 तक सतर्कता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसे ’सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि (Culture of Integrity for Nation’s Prosperity) की थीम पर 28 अक्टूबर 2024 से 3 नवंबर 2024 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है।

इसी परिप्रेक्ष्य में पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार की उपस्थिति में लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में लखनऊ मण्डल के ’दिलकुशा हेरिटेज अधिकारी क्लब’ बन्दरियाबाग, लखनऊ में ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2024’ एवं ’राष्ट्रीय एकता दिवस’ के अवसर पर ’राष्ट्रीय एकता दौड’ एवं ‘वाकाथन’ का आयोजन किया गया।

Please watch this video also

जिसमें मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार द्वारा मण्डल के रेलवे अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ ’राष्ट्रीय एकता दौड़’ में भाग लिया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी, वरिष्ठ मण्डल वित्त प्रबन्धक, वरिष्ठ मण्डल यांत्रिक इंजीनियर (समन्वय), वरिष्ठ मण्डल यांत्रिक इंजीनियर (ईएनएचएम), वरिष्ठ मण्डल सामग्री प्रबंधक, मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर, सहायक कार्मिक अधिकारी (प्रथम) एवं सहायक कार्मिक अधिकारी (तृतीय) तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

हरदोई में बड़ा हादसा… बरातियों से भरी बोलेरो और मिनी बस की टक्कर; चार महिलाओं समेत पांच की मौत

हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। बिल्हौर कटरा राज्य ...