Breaking News

LU: समाज कार्य विभाग में बना हाइजीन कॉर्नर

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय (LU) के समाज कार्य विभाग में आज “स्वच्छता सेवा संकल्प अभियान के तहत हाइजीन कॉर्नर का उद्घाटन” कुलपति प्रो आलोक कुमार राय द्वारा किया गया। हाइजीन कॉर्नर को स्थापित करने का उद्देश्य विश्वविद्यालय परिसर एवं आसपास के समुदायों में स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण बनाना था।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो आलोक कुमार राय ने कहा कि समाज कार्य विभाग द्वारा स्वच्छता सेवा संकल्प अभियान के तहत ही यह घोषणा की गई थी कि विभाग जल्द ही विश्वविद्यालय तथा समुदाय में डेटॉल इंडिया के साथ मिलकर हाइजीन कॉर्नर की स्थापना करेगा, जिसका प्रथम चरण आज समाज कार्य विभाग में हाइजीन कॉर्नर के स्थापना द्वारा पूर्ण की गई है।

समाज कार्य विभाग निरंतर समुदाय एवं समाज के विभिन्न वर्गों के साथ मिलकर कार्य किया जा रहा है। भारत सरकार के आदेशों के अनुपालन में इस कार्यक्रम का आयोजन अत्यंत ही सराहनीय पहल है। ज्ञात होगी कुछ दिनों पूर्व समाज कार्य विभाग मैं संचालित पंडित दीनदयाल उपाध्याय शोधपीठ द्वारा विश्वविद्यालय में स्वच्छता दूत एवं समुदाय में स्वच्छता प्रेरक बनाने की यह अनोखी पहल की गई थी।

Please watch this video also

आज का यह कार्यक्रम विगत कार्यक्रमों के क्रम में आयोजित किया गया था। समाज कार्य विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो राकेश द्विवेदी ने बताया कि समाज कार्य विभाग समुदाय एवं समुदाय से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर कार्य करने हेतु प्रतिबद्ध है तथा विभाग एवं शोध पीठ द्वारा वर्ष भर विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाएगी, जिसमें की विश्वविद्यालय परिसर अपने संस्थागत सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से पूर्ण करने का पूरा प्रयास करेगा।

आपने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों से अनुरोध किया कि वह भी अपने व्यक्तिगत सामाजिक उत्तरदायित्व को समझे और अपनी क्षमता अनुसार श्रमदान द्वारा अपने आसपास के समुदाय एवं पर्यावरण को स्वस्थ व सुरक्षित रखने का संकल्प ले। आपने यह भी बताया कि जल्द ही अगले चरण में लखनऊ विश्वविद्यालय, पंडित दीनदयाल उपाध्याय शोधपीठ द्वारा गोद लिए गए ग्रामों में भी हाइजीन कॉर्नर की स्थापना करके ग्राम तथा समुदाय में स्वच्छता से संबंधित जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करेगा।

कार्यक्रम में डेटॉल स्वस्थ बनेगा इंडिया  की तरफ से अमित शुक्ला ने बताया कि उनके संस्था समाज के विभिन्न क्षेत्र एवं लोगों के साथ मिलकर निरंतर स्वच्छता अभियान चलाती रहती है। आपका उद्देश्य समुदाय के प्रत्येक व्यक्ति को व्यक्तिगत एवं भौतिक स्वच्छता हेतु जागरूक करना है।

लखनऊ विश्वविद्यालय डेटॉल बनेगा स्वास्थ्य इंडिया तथा Reckitt के साथ मिलकर एक एमओयू करने जा रहा है, जिसके तहत दोनों संस्थाएं साथ मिलकर विभिन्न स्वच्छता संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे उक्त कार्यक्रम के तहत समाज कार्य विभाग तथा गोद लिए गए विभिन्न ग्रामों एवं विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में हाइजीन कॉर्नर का निर्माण किया जाना था जिसके प्रथम चरण की शुरुआत आज लखनऊ विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग से की गई है।

कार्यक्रम में लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रति कुलपति प्रो मनुका खन्ना, विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी विभिन्न संकायों के संकायाध्यक्ष एवं  विभिन्न विभागों के शिक्षक, छात्र समेत 160 लोग मौजूद रहे।

About Samar Saleel

Check Also

डिप्टी सीएम ने लाभार्थियों को योजनाओं की दी कई सौगातें, खिले चेहरे

लखनऊ। रविवार को अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ...