Breaking News

भरतकुंड महोत्सव 7 नवम्बर से 13 नवम्बर तक होगा आयोजित

अयोध्या। महा योगीराज भरत जी की पावन धरती पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले भरतकुंड महोत्सव के 26 वें संस्करण के आयोजन हेतु भरत सरोवर के किनारे बन रहे कार्यक्रम स्थल पर भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस बार भरत कुंड महोत्सव का आयोजन 7 नवंबर से 13 नवंबर तक होगा।

संत कंवर की पुण्यतिथि पर सिंधी विद्यार्थियों ने स्मरण कर उन्हें दी श्रद्धांजलि

भारत कुंड महोत्सव न्यास के संस्थापक सचिव अंबरीश चंद्र पांडे द्वारा की दी गई जानकारी के अनुसार इस बार सात दिवसीय महोत्सव भारत के लोकप्रिय एवं प्रचलित सात पर्वों की थीम पर आधारित है प्रथम दिवस छठ महापर्व की थीम, द्वितीय दिवस उत्तरायण पर्व, तृतीय दिवस लोहड़ी पर्व ,चतुर्थ दिवस बिहू पर्व ,पंचम दिवस ओणम पर्व, छठवें दिन दशहरा पर्व और सातवें दिन चेट्री चंद पर्व मनाया जाएगा। प्रतिवर्ष आयोजित किया जाने वाला यह महोत्सव प्रदेश के सर्वाधिक पुराने और सफल महोत्सव में गिना जाता है।

भरतकुंड महोत्सव 7 नवम्बर से 13 नवम्बर तक होगा आयोजित, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे आयोजित

इस महोत्सव में जनपद के और प्रदेश के अनेक प्रसिद्ध लोग जुड़े हुए हैं । भरतकुंड महोत्सव अध्यक्ष डॉ अंजनी कुमार पांडे के अनुसार इस बार कार्यक्रम का शुभारंभ 7 नवंबर को प्रातः 9:00 बजे 11000 महिलाओं के सामूहिक दुरदुरिया पूजन के साथ किया जा रहा है जिसका की गिनीज बुक में रिकॉर्ड भी दर्ज होगा। रघुकुल फाउंडेशन के सहयोग से 121 फीट की अगरबत्ती का प्रज्वलन भी 7 नवंबर को सुबह 10:00 बजे किया जाएगा यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

शाम को भरत सरोवर के घाटों पर छठ पूजा तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 8 तारीख को पतंगबाजी प्रतियोगिता एवं शाम को 2100 बालिकाओं द्वारा गरबा रास नृत्य का आयोजन किया जाएगा। 9 नवंबर को पंजाबी समुदाय द्वारा लोहड़ी पर्व का आयोजन किया जाएगा तथा अखिल भारतीय विराट दंगल प्रतियोगिता भी रखी गई है।

Please watch this video also 

रामकुंड से भरतकुंड तक 10 नवंबर को भरत मिलाप यात्रा निकाली जाएगी जिसमें 150 मी का तिरंगा आकर्षण का केंद्र रहेगा। 11 तारीख को ओणम पर्व के अवसर पर भरत सरोवर में नौकायन प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 12 तारीख को मिथिला की रामलीला तथा शाम को 50 फीट लंबे रावण के पुतले का दहन आकर्षण का केंद्र रहेगा।

13 तारीख को सिंधी समाज के तत्वाधान में भगवान झूलेलाल की यात्रा निकाली जाएगी तथा सिंधी समुदाय द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
महोत्सव के मुख्य व्यवस्थापक रामकृष्ण पांडे और मांडवी मंच की प्रबंधक रीता तिवारी के अनुसार इस बार उत्तर प्रदेश संस्कृत विभाग, अयोध्या रामायण वैदिक शोध संस्थान, उत्तर मध्य संस्कृतिक केंद्र प्रयागराज, केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना विभाग उत्तर प्रदेश सरकार तथा भारत सरकार आज के द्वारा तमाम नामी गिरामी कलाकारों के कार्यक्रम भरतकुंड महोत्सव में आयोजित होंगे।

भरतकुंड महोत्सव 7 नवम्बर से 13 नवम्बर तक होगा आयोजित, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे आयोजित

जिममें 13 नवंबर को भजन सम्राट अनूप जलोटा, 12 तारीख को प्रसिद्ध आल्हा गायिका संजो बघेल, 8 नवंबर को भोजपुरी स्टार मनोहर सिंह एवं अलका पहाड़िया का कार्यक्रम तथा बंकू सिस्टर्स द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, 9 तारीख को उज्जैन के प्रसिद्ध भजन गायक राजीव शर्मा का भजन गायन, पॉप स्टार शान लोचन सिंह, भोजपुरी गायक महेंद्र यादव का कार्यक्रम, 10 नवंबर को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा रानी नंदिनी ग्रुप का लोक नृत्य, बेबी इमरान द्वारा राई नृत्य एवं विशाल कवि सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है, 11 नवंबर को भजन गायक किशोर चतुर्वेदी, प्रतिमा यादव, अंकिता वाजपेई एवं माता प्रसाद वर्मा के फरवाही नृत्य का कार्यक्रम रखा गया है।

इसके अलावा लोक कलाकार संगीता आहूजा, प्रकृति यादव, आराध्या गौतम, प्रसिद्ध बिरहा गायक छबिलाल पाल आदि के कार्यक्रम भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे । भरत कुंड महोत्सव में प्रतिवर्ष दिए जाने वाले नंदीग्राम रत्न के लिए भी पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है। जिसमें चिकित्सा के लिए डॉक्टर शेषधर पांडे, नारी सशक्तिकरण के लिए शोभा अक्षर, समाज सेवा के लिए शबनम खातून, संस्कृति के लिए ग्राम स्वावलंबी विद्यालय रनीवा, साहित्य के लिए पूनम सूद, शिक्षा क्षेत्र के लिए संतोष मिश्रा, कला क्षेत्र के लिए सूर्यकांत पांडे का चयन नंदीग्राम रत्न के लिए किया गया है।

संगीत के क्षेत्र में प्रतिवर्ष देने वाला पंडित गौरी शंकर दास गवैया गुरुजी सम्मान पंडित देव प्रसाद पांडे तथा बेगम अख्तर सम्मान के लिए ईशा खान का चयन किया गया है । प्रतिवर्ष संस्था के व्यक्तियों को दिए जाने वाले महायोगराज सम्मान के लिए पत्रकार ओमप्रकाश वर्मा तथा माता मांडवी शक्ति सम्मान के लिए रीता तिवारी का चयन किया गया है।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

एकता और शांति का कोई विकल्प नहीं, इसी में है भावी पीढ़ी का उज्ज्वल भविष्य- केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल द्वारा आयोजित ‘विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के 25वें अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ में ...