अयोध्या। राम नगरी चौदह कोसी परिक्रमा पर श्रध्दालुओं की सुविधा के लिए यातायात पुलिस ने खाका तैयार किया है। वाहनों के आवागमन की सुविधा के लिए 9 नवम्बर शनिवार को दिन में 12 बजे से अन्तः जनपदीय डायवर्जन लागू होगा। 10 नवम्बर रविवार को परिक्रमा की समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।
‘शरद पवार साहब, आपकी चार पीढ़ियां भी अनुच्छेद 370 को वापस नहीं ला सकतीं’, अमित शाह की चेतावनी
अम्बेडकरनगर गोसाईगंज से अयोध्या शहर आने वाले भारी वाहनों को गोसाईगंज तिराहे से भीटी चौराहा से पिपरी जलालपुर होकर सुल्तानपुर रोड होकर जायेगें। टाण्डा मयाबाजार से आने वाले सभी प्रकार के वाहन को पूराबाजार तिराहे से इटौरा चौराहा होते हुए थाना पूराकलन्दर होकर सुल्तानपुर रोड पर जायेगें।
देवकाली बाईपास से दर्शननगर की तरफ सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा। अग्रसेन चौराहा से रामनगर तिराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहन का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा। मकबरा तिराहा से रामनगर तिराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहन का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
सहादतगंज बूथ नंबर 1 से सहादतगंज हनुमानगढ़ी व रोड़वेज की तरफ सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा। गुदडी चौराहा से धारा रोड की तरफ सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा। उदया चौराहा से गैस गोदाम की तरफ सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा। साकेत पेट्रोल पम्प से हनुमानगुफा की तरफ सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
Please watch this video also
आसिफबाग चौराहे से साथी तिराहा बूथ नम्बर – 4 की तरफ सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा। बालूघाट बैरियर से रामघाट चौराहे कि तरफ सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
लकडमण्डी चौराहा से लतामंगेश्कर चौक (नयाघाट) की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा। नोट- शहर क्षेत्र से बाहर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन देवकाली बाईपास मार्ग का प्रयोग करेगें। जनपद अम्बेडकरनगर जाने वाले चार पहिया वाहन शांति चौक से होकर सुल्तानपुर रोड़ पूराकलन्दर थाने से पहले इटौरा चौराहा होकर पूराबाजार होते हुए जायेगें।
रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह