Breaking News

श्रध्दालुओं ने शुरू किया अयोध्या की चौदह कोसी परिक्रमा

अयोध्या में चौदह कोसी परिक्रमा शुरू हो गई। जिसमें शामिल होने के लिए आज लाखों श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे। शुभ मुहूर्त से पहले ही श्रद्धालुओं ने परिक्रमा शुरू किया। 6.32 है शुभ मुहूर्त, जगह-जगह परिक्रमा पथ से परिक्रमा शुरू हुई। परिक्रमा कड़ी सुरक्षा के बीच एटीएस की निगरानी में हो रही है राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहली परिक्रमा है।

गर्भगृह से गंगाद्वार तक जलेंगे सवा लाख दीप, रंग- बिरंगे फूलों से सजेगा विश्वनाथ धाम

श्रध्दालुओं ने शुरू किया अयोध्या की चौदह कोसी परिक्रमा

 

  • इन रास्तों से होकर गुजरेगी परिक्रमा

अयोध्या के नयाघाट से कारसेवकपुरम, रामसेवकपुरम, कांशीराम कॉलोनी, हलकारा पुरवा, शहनवां, मौनी बाबा आश्रम, सूर्यकुंड दर्शनगर, आचारी का सगरा, वैतरणी, गिरजाकुंड जनौरा, नाका हनुमानगढ़ी, खोजनपुर, मोदहा, सहादतगंज हनुमानगढ़ी, कैंट, गुप्तारघाट, निर्मलीकुंड, अफीमकोठी, राजघाट, चक्रतीर्थ, ऋणमोचन घाट व झुनकीघाट, नयाघाट।

Please watch this video also

  • यहां श्रद्धालुओं को मिलेगी उपचार की सुविधा

कंट्रोल रूम, हनुमानगुफा, मौनी बाबा, हलकारा का पुरवा, दर्शननगर, आचारी का सगरा, मिर्जापुर, जनौरा, सहादतगंज हनुमानगी, गुप्तारघाट, जमबरा, अफीमकोटी, अमानीगंज, चक्रतीर्थ, ऋण मोचन घाट व झुनकीघाट।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

26 नवम्बर को है उत्पन्ना एकादशी, लक्ष्मी नारायण का पूजन करने से दूर होगी दरिद्रता

अयोध्या। अगर घर में दरिद्रता है, आर्थिक संकट है। पौराणिक कथानको के अनुसार उत्पन्ना एकादशी ...